Neena Gupta Reveals A Director Abused Her In Front Of Everyone She Was Left In Tears Read Details Here

Director Abused Neena Gupta: दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) 1980 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. बीच में कुछ सालों तक वह फिल्मों से नीना गायब रहीं, लेकिन अब वह एक से एक बड़ी फिल्मों में काम करती नजर आ रही हैं. हाल ही में नीना गुप्ता ने 1980 में वर्क कल्चर को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एक डायरेक्टर ने सेट पर उन्हें मां-बहन की गालियां दी थीं जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोई थीं.
डायरेक्टर ने दी थी मां-बहन की गालियां
Bollywood Bubble के साथ इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता से उनके करियर के शुरुआती दौर के एक अजीब किस्से के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने उन्हें गालिया दी थीं, जिसके बाद वह सबके सामने खूब रोई थीं. नीना गुप्ता ने कहा, “मैं एक फिल्म कर रही थी, जिसमें मेरा एक छोटा सा रोल था. एक सीन में मेरे दो-तीन डायलॉग्स थे. शूट के दिन उन डॉयलॉग्स को हटा दिया गया. अब मेरे पास कोई रोल नहीं बचा.”
मैंने सबके सामने रोना शुरू कर दिया था
नीना गुप्ता ने आगे बताया, “मैं डायरेक्टर के पास गई और कहा कि मेरी सिर्फ दो लाइनें थीं और आपने उसे भी काट दिया. इसके बाद उसने मुझे सबके सामने मां-बहन की गालियां दीं. विनोद खन्ना और जूही चावला और सभी लोग वहां पर मौजूद थे और मैंने रोना शुरू कर दिया क्योंकि उसने सबके सामने मुझे गाली दी थी.”
अब ऐसा वर्क कल्चर नहीं है
हालांकि, नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने आगे बताया कि इस तरह का वर्क कल्चर इंडस्ट्री में अब नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आज ऐसा होता है और शायद ऐसा होता होगा, लेकिन मैं अब उस हालात में नहीं हूं. आज मुझे कोई भी मां-बहन की गालियां नहीं देगा.”
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता हाल ही में फिल्म वध में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने संजय मिश्रा के साथ काम किया था. इस मूवी में नीना और संजय ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी.