खेल

Rohit Sharma Becomes First Batter To Score 250 Runs In 2023 World Cup Sports News

Rohit Sharma Stats: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ शुरूआत दी. हालांकि, भारतीय कप्तान अर्धशतक बनाने से चूक गए. रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 250 रनों का आंकड़ा छुआ हो. अब तक इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के अलावा किसी दूसरे बल्लेबाज ने यह मुकाम हासिल नहीं किया है.

अब तक इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

वहीं, इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ओपनर ड्वेन कॉन्वे हैं. ड्वेन कॉन्वे ने 249 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा और ड्वेन कॉन्वे के बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काबिज हैं. अब तक मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 248 रन निकले हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक का नंबर है. क्विंटन डी कॉक के नाम 229 रन दर्ज हैं. जबकि इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के रचिन्द्र रवीन्द्र हैं. इस युवा बल्लेबाज ने 215 रन बनाए हैं.

खराब शुरूआत के बाद रोहित शर्मा की शानदार वापसी…

हालांकि, इस वर्ल्ड कप की शुरूआत रोहित शर्मा के लिए अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए चलते बने. लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान ने शानदार वापसी की. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक बनाया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 131 रनों की  पारी खेली. इसके बाद फिर पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने महज 63 गेंदों पर 86 रन बना डाले. अब बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाए. इस तरह रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में 250 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Pat Cummins: पाकिस्तानी टीम के गाजा में समर्थन में खड़े होने पर कमिंस से पूछा गया सवाल, तो मिला ऐसा जवाब

IND vs BAN: बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाजों ने किया धवस्त, जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button