Rohan Bopanna and Matt Ebden move to the Semi-Finals of Australian Open & becomes World No 1 Sports News

Rohan Bopanna & Matt Ebden: इंडियन टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. 44 वर्षीय रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने क्वार्टरफाइनल मैच 6-4, 7-6 (7-5) से जीतकर सेमीफाइनल बनाई. वहीं, इस जीत के बाद रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 पर काबिज हो गए हैं.
अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को हराया
ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टरफाइनल मैच में रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन के सामने अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी थे. लेकिन रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने विपक्षी खिलाड़ी को कोई मैका नहीं दिया. मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को 6-4, 7-6 (7-5) से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. साथ ही मेंस डबल्स में वर्ल्ड रैंकिंग्स में रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन टॉप पर पहुंच गए हैं.
#AusOpen MD
2nd seeds 🇮🇳Rohan Bopanna & 🇦🇺Matt Ebden Moves to the SF of a grand slam for the 3rd consecutive time!
& it’s 4th SF appearance for Bopanna in his last 5 Slams 😳😱 (except last year French open)
Man at the age of 43!!!! 🤯Since Ram-Salisbury already out 😎👻 pic.twitter.com/qA7ZLq2tNk
— Jackson Dass Antony (@AJacksonDass) January 24, 2024
Congrats to Rohan Bopanna 🇮🇳 who reaches the Australian Open Men’s Doubles semi finals with partner Matt Ebden
The 43 year old Indian becomes the ATP number 1 doubles player on Monday for the 1st time
Never too late! Amazing achievement pic.twitter.com/6fHvdrfYDX
— Chris Goldsmith (@TheTennisTalker) January 24, 2024
इससे पहले रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैट एबडेन ने नीदरलैंड के वेस्ली कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिक की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कूलहोफ और मेकटिक की दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी के खिलाफ 7-6 7-6 से जीत दर्ज की. वहीं, अब क्वार्टरफाइनल मैच में रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को 6-4, 7-6 (7-5) से हरा दिया है.
ये भी पढ़ें-