उत्तर प्रदेशभारत

PCS अधिकारी ने डांटा तो बेटे को लेकर भाग गई बीवी, फोन किया बंद… रातभर ढूंढती रही पुलिस, फिर मिली ये सूचना

PCS अधिकारी ने डांटा तो बेटे को लेकर भाग गई बीवी, फोन किया बंद... रातभर ढूंढती रही पुलिस, फिर मिली ये सूचना

PCS अधिकारी की पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पीसीएस अधिकारी को अपनी बीवी को फोन पर अंट शंट कहना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि बीबी को अधिकारी ने फोन पर एक अंट शंट कहे दिया था. इसी से नाराज होकर पीसीएस अधिकारी की बीवी चार साल के बेटे के साथ बगैर किसी को कुछ बताए घर से निकल गईं और फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था. जब शाम तक उनका कुछ पता नहीं लगा और फोन भी ऑन नहीं हुआ तो पीसीएस अधिकारी की जान गले में अटक गई.

PCS अधिकारी की शिकायत पर इज्जत नगर थाने की पुलिस अधिकारी की पत्नी की तलाश में लग गई. कड़ाके की ठंड में पूरी रात पुलिस शहर का चप्पा-चप्पा छानती रही लेकिन कोई भी सुराग नहीं लगा और ना ही मोबाइल ऑन हुआ. सुबह जाकर जब मोबाइल ऑन हुआ, तो लोकेशन वृंदावन की निकली तब कहीं जाकर पुलिस ने चैन की सांस ली और अलीगढ़ पुलिस को सूचना दी. फिलहाल अलीगढ़ पुलिस एक टीम के साथ वृंदावन के लिए रवाना हो गई है.

PCS पति के डांट से नाराज हुई पत्नी

उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र में एक पीसीएस अधिकारी का मकान है और उसकी पोस्टिंग अलीगढ़ जनपद में है. अधिकारी की ससुराल भी बरेली में है. बताया जा रहा हैं कि अधिकारी की बीवी अपने मायके गई हुई थी और बीवी को किसी बात को लेकर उसके पति ने फोन पर बुरा भला कहा दिया था. बीवी को यह बात नागवार गुजरी. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार अधिकारी की पत्नी मायके चली गई थीं और अपने 4 साल के बच्चे को भी साथ ले गई थी.

ये भी पढ़ें

पुलिस ने रातभर की तलाश

अधिकारी की फोन आने के बाद वह मायके से निकल गई, लेकिन ससुराल भी नहीं पहुंचीं. कुछ देर बाद पीसीएस अधिकारी को पता लगा कि उनकी पत्नी न मायके में हैं न ससुराल में तो उन्होंने पत्नी को फोन करना शुरू किया, लेकिन वह लगातार स्विच ऑफ रहा. शाम तक उनका कुछ पता नहीं लगा और फोन भी ऑन नहीं हुआ तो पीसीएस अधिकारी की जान गले में अटक गई. हाड़ कपाऊ ठंड में रात भर पुलिस भी शहर का चप्पा-चप्पा छानती रही.

वृंदावन में मिली लोकेशन

लेकिन कोई भी पता नहीं लगा इतने में अधिकारी ने अलीगढ़ के डीएम और एसएसपी से भी थाना पुलिस को कॉल करा डाली. उसके बाद थाना पुलिस भी परेशान दिखाई दी और वह कड़ाके की ठंड में PCS अधिकारी की बीवी की तलाश रात भर चप्पे चप्पे पर करती रही. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा गया, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला. अगले दिन सुबह जाकर जब मोबाइल ऑन हुआ तो उनकी लोकेशन वृंदावन की निकली.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button