खेल

riyan parag umpire fight after controversial decision during gt vs rr match ipl 2025

Riyan Parag Umpire Fight: IPL 2025 में बीते बुधवार गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा (GT vs RR Result) दिया था. राजस्थान की टीम को 218 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में रियान पराग ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. मगर जब उन्हें आउट दिया गया तो वो बीच मैदान में अंपायर से जा भिड़े थे. बता दें कि पराग ने इस मैच में 14 गेंद में 26 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. यहां जानिए कि आखिर मैदान पर ऐसा क्या हुआ, जिससे रियान पराग को हजारों दर्शकों के सामने अंपायर के फैसले का विरोध करना पड़ा.

रियान पराग अंपायर से भिड़े

यह मामला राजस्थान रॉयल्स की पारी के 7वें ओवर का है. टीम 2 विकेट जल्दी गंवा चुकी थी, ऐसे में कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने राजस्थान को संभाला था. सामने कुलवंत खेजरोलिया बॉलिंग कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद पर पराग ने थर्ड-मैन की दिशा में गेंद को टहलाने का प्रयास किया लेकिन बॉल सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई. ग्राउंड अंपायर ने पराग को आउट करार दिया, लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज ने DRS ले लिया था.

DRS के समय अल्ट्रा एज का सहारा लिया गया तो उसमें काफी बड़ा स्पाइक देखा गया था. नतीजन रियान पराग को थर्ड-अंपायर ने भी आउट करार दिया. मगर राजस्थान का युवा बल्लेबाज इस फैसले से खुश नहीं था. उनका कहना था कि अल्ट्रा एज पर स्पाइक गेंद-बल्ले के कनेक्शन की वजह से नहीं बल्कि जमीन से बल्ला रगड़ने के कारण आया था.

रियान पराग को पहले भी लगी है 12 लाख की चपत

IPL 2025 के पहले तीन मैचों में संजू सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर केवल बैटिंग करने आ रहे थे. ऐसे में उनकी जगह रियान पराग राजस्थान टीम की कप्तानी कर रहे थे. इस बीच CSK के खिलाफ मैच में स्लो-ओवर रेट के कारण RR के कप्तान रहे रियान पराग को 12 लाख रुपये की चपत लगी थी.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 Points Table: 23 मैचों के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल, दिल्ली को हटाकर टॉप पर शुभमन गिल की टीम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button