खेल

Rishabh Pant back in Indian test team after almost 2 years India vs Bangladesh India Squad For Bangladesh Test Series

Rishabh Pant Back In Indian Test Team: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में होगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम का चुनाव किया है. इस टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी नाम दिखाई दिया. पंत करीब दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे. 

इससे पहले पंत ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर, 2022 में खेला था. कार एक्सीडेंट से पहले पंत ने यह आखिरी मुकाबला भी बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. अब बांग्लादेश के खिलाफ ही वह टेस्ट टीम में वापसी करेंगे. करीब 2 साल के लंबे इंतजार के बाद पंत टेस्ट क्रिकेट में वापस दिखाई देंगे.

बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद वह एक साल से ज्यादा लंबे वक्त के लिए क्रिकेट से दूर रहे थे. पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए मैदान पर वापसी की थी. फिर 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में पंत की वापसी हुई. अब टेस्ट टीम में भी उनकी वापसी हो गई है. 

अब तक ऐसा रहा पंत का टेस्ट करियर 

पंत ने अगस्त, 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 33 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 56 पारियों में बैटिंग करते हुए पंत ने 43.67  की औसत से 2271 रन बनाए लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 159* रनों का रहा है. 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

 

ये भी पढ़ें…

IND vs BAN: एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले यश दयाल की चमकी किस्मत, भारतीय टेस्ट टीम में हुए शामिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button