Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Inside Videos Actress Seen Going For Jaimala Took Blessings From In Laws

Parineeti-Raghav Wedding Inside Videos: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने 24 सितंबर को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाजों से फेरे लिए हैं और एक-दूजे के हो गए हैं. परिणीति और राघव ने अपनी शादी और उससे जुड़े तमाम फंक्शन्स को काफी प्राइवेट रखा. शादी के बाद कपल ने अपनी शादी की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. वहीं अब उनकी शादी के कुछ इनसाइड वीडियोज और फोटोज भी सामने आने लगे हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी और बाकी रस्मों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जहां पहले संगीत से कपल का लुक आउट हो गया था वहीं अब कपल के वेडिंग डे से डांस और दूसरी रस्मों के वीडियो सामने आ रहे हैं. परिणीति चोपड़ा के एक फैन पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक्ट्रेस जयमाला के लिए राघव चड्ढा की तरफ बढ़ती नजर आ रही हैं.
वायरल हुआ राघव और परिणीति का डांस वीडियो
राघव और परिणीति के वेडिंग डे से एक और वीडियो सामने आया है. ये वीडियो राघव चड्ढा के फैन पेज ने पोस्ट किया है जिसमें राघव और परिणीति एक व्हाइट छतरी लेकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
ढोल की थाप पर थिरके राघव चड्ढा
इसके अलावा एक और वीडियो में राघव चड्ढा दूल्हा बने ढोल की थाप पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी ढोल का लुत्फ उठा रहे हैं.
पूल के ऊपर सजा शादी का मंडप
राघव और परिणीति की शादी का मंडप पूल के ऊपर बनाया गया था. मंडप को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया था जिसका भी वीडियो सामने आया है. लोग इस काफी पसंद कर रहे हैं.
ससुराल पहुंची परिणीति चोपड़ा
बता दें कि शादी के बाद परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा के साथ अपने ससुराल दिल्ली आ गई हैं. यहां उनका शानदार तरीके से वेलकम किया गया. पीले सूट, पिंक चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने परिणीति चोपड़ा काफी खूबसूरत लग रही थीं.
ये भी पढ़ें: Dilip Kumar की बहन सईदा खान का लंबी बीमारी के बाद निधन, गम में डूबा परिवार