BJP Leader Filed Complaint Against Model Uorfi Javed In Mumbai | Uorfi Javed: उर्फी जावेद के खिलाफ बीजेपी नेता की शिकायत, कहा

Complaint Against Uorfi Javed: बीजेपी महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने रविवार (1 जनवरी) को एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने उर्फी जावेद (Uorfi Javed) पर मुंबई की सड़कों पर अपने शरीर का प्रदर्शन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है. तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि उर्फी जावेद का अपने शरीर का सार्वजनिक प्रदर्शन सोशल मीडिया का विषय बन गया है.
चित्रा वाघ ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि, ”कोई सोच भी नहीं सकता था कि संविधान के जरिए दिया गया आचरण का अधिकार, विचार की स्वतंत्रता इस तरह के रवैये में प्रकट होगी.” शिकायती पत्र में बीजेपी नेता ने लिखा है कि एक्ट्रेस को अपने जीवन में क्या करना है, इससे समाज का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन प्रसिद्धि पाने के लिए अपने शरीर की मार्केटिंग करना ठीक नहीं है.
‘जो करना है चार दीवारों के पीछे करो’
बीजेपी नेता ने कहा कि अगर वह अपने शरीर का प्रदर्शन करना चाहती है, तो उसे चार दीवारों के पीछे करना चाहिए, लेकिन उसको ये नहीं पता होगा कि वह समाज के विकृत रवैये को हवा दे रही है. यह पहली बार नहीं है जब उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. दिसंबर के महीने की शुरुआत में वकील अली काशिफ खान देशमुख ने भी अंधेरी पुलिस स्टेशन में उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
मुंबई च्या रस्त्यांवर सार्वजनिक ठिकाणी बिभत्स व किळसवाणे अंगप्रदर्शन करत फिरणाऱ्या #उर्फीजावेद वर तात्काळ कायदेशीर कारवाई करावी यासाठी
मुंबईचे मा.@CPMumbaiPolice तसेच सहआयुक्त कायदा व सुव्यवस्था यांची भेट घेतं मागणी केली @MumbaiPolice @BJP4Maharashtra @BJP4Mumbai pic.twitter.com/M3HHpvTyMB
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) January 1, 2023
उन्होंने कहा था कि, “अभिनेत्री उर्फी जावेद सार्वजनिक रूप से जो कर रही है वह आईपीसी की धारा 294 के अनुसार अश्लील नहीं है, तो क्या है? जब ऐसे ही कृत्य को लेकर अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है तो उर्फी के खिलाफ क्यों नहीं?”
उर्फी ने चित्रा पर निशाना साधा
रविवार की शिकायत के बाद उर्फी (Uorfi Javed) ने चित्रा पर निशाना साधा और पूछा कि क्या राजनेताओं के पास कोई वास्तविक काम नहीं है. उर्फी ने एक बयान में लिखा, “क्या ये राजनेता, वकील गूंगे हैं? संविधान में ऐसा कोई कानून नहीं है, जिससे मुझे जेल भेजा जा सके.” उर्फी ने कहा कि ये लोग केवल मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. चित्रा वाघ आपके लिए मेरे पास कुछ बेहतर विचार हैं. अवैध वेश्यावृत्ति के खिलाफ कुछ करने के बारे में क्या ख्याल है जो फिर से मुंबई में हर जगह मौजूद है.
ये भी पढ़ें-