खेल
RCB vs SRH IPL 2024: Will RCB come back on track today, or will SRH make big records again? , Sports Live | RCB vs SRH IPL 2024 : क्या RCB आज आएगी वापस ट्रैक पर, या SRH फिर बनाएगा बड़े रिकॉर्ड ?

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बिच मुक़ाबला खेला जायेगा, पांच में से 1 मैच जीतकर फाफ डु प्लेसिस की आरसीबी इस वक़्त पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। दूसरी ओर, SRH ने अपने 5 में से 3 मैच जीते हैं और 5वें नंबर पर है। अगर बेंगलुरु को टूर्नामेंट में बने रहना है तो आज का मैच उनके लिए काफी ज़रूरी होने वाला है !!