खेल

dc vs lsg 1st innings highlights delhi capitals target 210 runs nicholas pooran mitchell marsh mitchell starc dc vs lsg scorecard ipl 2025

DC vs SG Highlights First Innings: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 209 रन बना लिए हैं. लखनऊ के मिचेल मार्श और निकोलस पूरन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे, लेकिन अंतिम ओवरों में मिचेल मार्श ने गेंदबाजी में कहर बरपाया. जिस हिसाब से लखनऊ की टीम ने शुरुआत की थी, उस हिसाब से ऐसा प्रतीत होता है जैसे टीम ने अब भी 20-25 रन कम बनाए हैं. शर्मनाक बात यह रही कि पूरन और मार्श के अलावा लखनऊ का कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया.

सिर्फ पूरन और मार्श ने बड़े स्कोर तक पहुंचाया

मिचेल मार्श ने लखनऊ टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने मात्र 21 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 36 गेंद खेलकर 72 रन बनाए. पूरी पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके अलावा निकोलस पूरन भी दिल्ली के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने 30 गेंद में 75 रन बनाए और उन्होंने भी अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए. कप्तान ऋषभ पंत तो खाता तक नहीं खोल पाए, वो 6 गेंद में बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 15 ओवर में 170 रन बना लिए थे और टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर थी. मगर यहां से दिल्ली के गेंदबाजों ने कहर बरपाना शुरू किया. आखिरी 5 ओवरों में LSG के बल्लेबाज सिर्फ 39 रन ही बना पाए. अगर लखनऊ का वही 11 से अधिक का नेट रन-रेट जारी रहता तो लखनऊ 230-235 रनों के स्कोर तक पहुंच सकती थी.

मिचेल स्टार्क कहर बनकर टूटे

मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. वो शुरुआत में थोड़े महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए. अपने बल्ले से आग उगलने वाले निकोलस पूरन को भी स्टार्क ने भी क्लीन बोल्ड किया था. इसके अलावा उन्होंने शहबाज अहमद और रवि बिश्नोई का भी विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:

‘बेबी बॉय’ या ‘बेबी गर्ल’, पापा बन गए केएल राहुल; IPL 2025 के दौरान सुनाई खुशखबरी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button