मनोरंजन

Ram Charan Birthday his Bollywood film was flop then give blockbuster RRR charge 100 crores for per film

Ram Charan Birthday: साउथ के कई सितारों ने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई लेकिन वे सफल नहीं हो सके.  आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताएंगे जो साउथ के सुपरस्टार हैं लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया तो उनकी पहली ही फिल्म सुपर फ्लॉप रही. लेकिन फिर भी ये सितारा एक फिल्म की 100 करोड़ फीस चार्ज करता है. चलिए जानते हैं आखिर ये हैं कौन?

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं राम चरण
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण हैं. उनके ग्रैंडफादर फेमस कॉमिक एक्टर अल्लू रामलिंगैया थे. राम चरण ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘चिरुथा’ (2007) से की थी. ये फिल्म सुपरहिट रही और राम चरण को कई अवॉर्ड भी मिले. उन्होंने एसएस राजामौली की ‘मगाधीरा’ (2009) से खूब शौहरत बटोरी. ये फिल्म अपनी रिलीज के समय अब ​​तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन गई थी. लगभग 18 साल के अपने करियर में, राम चरण ने ‘राचा’ (2012), ‘नायक’ (2013), ‘येवडु’ (2014), ‘गोविंदुडु अंडारिवाडेले’ (2014), और ‘ध्रुव’ (2016) सहित कई यादगार फिल्में की हैं.

आरआरआर’ ने राम चरण को बनाया ग्लोबल स्टार
राम चरण की सबसे बड़ी हिट ‘आरआरआर’ (2022) थी, जो वर्तमान में अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और एक्टर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. ‘आरआरआर’ ने राम चरण को ग्लोबल स्टार बना दिया और दर्शकों के दिलो-दिमाग में उनका परसेप्शन ही बदल गया. ‘आरआरआर’ की बंपर सफलता के बाद राम चरण की डिमांड फिल्म इंडस्ट्री में काफी बढ़ गई है. अब बड़े-बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके साथ फिल्में करने के लिए तरसते हैं.

 


100 करोड रुपये वसूल रहे फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आरआरआर’ की रिलीज से पहले राम चरण एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस लेते थे. अब, रिपोर्टों के अनुसार, राम चरण ने अपनी फीस बढ़ा दी है और अपनी फिल्मों से वे 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. ‘आरआरआर’ के लिए राम चरण ने कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

राम चरण का बॉलीवुड में नहीं चला करियर
 राम चरण अब एक बड़े पैन इंडिया स्टार हो सकते हैं लेकिन वह कभी भी खुद को बॉलीवुड में वे लीडिंग एक्टर नहीं बन पाए. अपने 18 साल के करियर में राम चरण ने सिर्फ 1 बॉलीवुड फिल्म में काम किया है.  2013 में, राम चरण ने प्रियंका चोपड़ा के साथ तेलुगु-हिंदी द्विभाषी फिल्म ‘जंजीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो 1973 में इसी नाम की फिल्म की रीमेक थी. यह फिल्म बड़ी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही और बॉक्स ऑफिस पर मेगा फ्लॉप रही. 50 करोड़ रुपये से ज्यादा में बनी राम चरण की पहली हिंदी फिल्म ‘जंजीर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे.

राम चरण की शादी उपासना कामिनेनी से हुई है
राम चरण की शादी उपासना कामिनेनी से हुई है जो शोभना कामिनेनी की बेटी और अपोलो हॉस्पिटल्स के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी की पोती हैं. 2023 में, कपल ने एक बेटी जिसका नाम क्लिन कारा कोनिडेला है का वेलकम किया था.

ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 41: ‘छावा’ का 41वें दिन का कारोबार भी रहा शानदार, अब ‘स्त्री 2’ का गुरूर तोड़ने के लिए चाहिए बस इतने करोड़

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button