खेल
NEP vs SA T20 World Cup 2024 Match Highlights South Africa defat Nepal by 1 run Tabraiz Shamsi

NEP vs SA T20 World Cup 2024 Upset: दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल के खिलाफ हारा हुआ मैच जीत लिया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 31वां मुकाबला सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच खेला गया. मैच में अफ्रीका ने हारी हुई बाज़ी जीतते हुए नेपाल को 01 रन से शिकस्त दी. एक वक़्त पर मुकाबला बिल्कुल नेपाल के हाथ में था, जब उन्हें आखिरी 6 ओवर में सिर्फ 30 रनों की दरकार थी और टीम के पास 7 विकेट मौजूद थे. फिर यहां से बाज़ी पलटी और अफ्रीका ने मैच अपने नाम कर लिया. स्पिनर तबरेज शम्सी ने अफ्रीका के लिए बाज़ी पलटते हुए सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके.
अपडेट जारी है…