भारत

राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, कुपवाड़ा में घुसपैठियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी

Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में बुधवार (28 अगस्त) देर रात शुरू हुआ. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ की पुष्टि की है. उधर कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बुधवार शाम वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है. एलओसी पर दो जगह घुसपैठ की कोशिश की गई. 

सुरक्षाबलों ने दोनों ही जगहों पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. अब दोनों ही लोकेशन पर घुसपैठियों की तलाश चल रही है. भारतीय सेना के जवानों का मानना है कि घुसपैठ करने वाले आतंकियों का दो ग्रुप था, जिसमें हर एक ग्रुप में 2 से 3 आतंकी शामिल थे. तंगधार और मचैल के ऊपरी इलाकों में पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि, खराब मौसम की वजह से ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. अभी तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है. 

राजौरी में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि 28 अगस्त को रात 9.30 बजे सुरक्षाबलों ने खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान लभग 11.45 बजे आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ. फिर खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. सूत्रों ने बताया है कि इलाके में सुबह 6 बजे तक रुक-रुक कर फायरिंग हुई है. दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई है. फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button