टेक्नोलॉजी

ChatGPT Unofficial App Trending On Apple App Store Asking For Weekly Annual Subscription

ChatGPT : चैट जीपीटी ओपन एआई का एक ऐसा डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है, जो आपके सवालों के लगभग सटीक जवाब देता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि एपल के ऐप स्टोर (App Store) पर एक ChatGPT ऐप ट्रेंड हो रहा है. यह एक अनऑफिशियल एप है. ChatGPT एक फ्री-फॉर-ऑल AI टूल है, जो वेब पर दुनिया भर के यूजर्स के लिए अवेलेबल है, लेकिन अब इसका एक फेक ऐप वर्जन एपल ऐप स्टोर पर ट्रेंड हो रहा है. इसका नाम “ChatGPT AI with GPT-3” है. यह एप एपल यूजर्स से सब्सक्रिप्शन फीस भी ले रहा है, और OpenAI के फेमस चैटबॉट की तरह काम करने का दावा करता है.

ChatGPT का काम
इस आई चैटबॉट को यूजर्स के साइन के आधार पर इंसानों जैसी बातचीत करने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल एप लॉन्च नहीं हुई है. वर्तमान में यह केवल वेब पर अवेलेबल है. यह OpenAI की तरफ से विकसित मूल मॉडल GPT-3 पर आधारित है, और वर्तमान में इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अगले सबसे बड़े इनोवेशन के तौर पर देखा जा रहा है.

ChatGPT की अनऑफिशियल एप 
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक ChatGPT की अनऑफिशियल ऐप एपल के App Store पर उपलब्ध है. एप की तरफ से दावा किया जा रहा है कि वो OpenAI के ChatGPT का ऐप वर्जन है. एप स्टोर पर ट्रेंड कर रहे एप का नाम ‘ChatGPT Chat GPT AI with GPT-3’ है. बता दें कि ट्रेंड होने वाले एप का ChatGPT के डेवलपर्स के साथ कोई लेना देना नहीं है, लेकिन मासूम यूजर्स ने इस एप को एप स्टोर से इतनी बार डाउनलोड कर लिया है कि यह एप ट्रेंड करने लगा है. 

एप कर रहा सब्सक्रिप्शन की मांग
रिपोर्ट की मानें तो अनऑफिकल ChatGPT ऐप यूजर्स से वीकली सब्सक्रिप्शन के लिए लगभग 650 रुपये, और एनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए लगभग 4,100 रुपये ले रहा है. इसके उलट, असली OpenAI की ChatGPT AI तकनीक बिल्कुल फ्री है. ऐसे में, यह कोई ठगी का तरीका महसूस होता है. 

news reels

डिस्क्लेमर! OpenAI के ChatGPT पर सवाल पूछने के बाद जो भी जवाब/प्रतिक्रिया आई हैं, हमने उनका खबर में हूबहू प्रयोग किया है. हम ChatGPT द्वारा दिए गए जबावों या उनके प्रभावों के लिए जिम्‍मेदार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें काम में नहीं लग रहा लोगों का मन, 5 में से 4 बदलना चाहते हैं अपनी नौकरी, LinkedIn की ये रिपोर्ट देखिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button