मनोरंजन

The Archies Actress Khushi Kapoor Dating Co Star Vedang Raina Ori Hinted By Sharing These Pictures

Khushi Kapoor Dating Vedang Rain: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर भी बॉलीवुड में जोया अख्तर की ‘द आर्चीज़’ से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी आज रिलीज हो गया है जिसमें खुशी की एक्टिंग काफी इंप्रेसिव है. ‘द आर्चीज़’ से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त नंदा भी डेब्यू कर रहे हैं. इन सबके बीच खुशी कपूर के अपने को-स्टार वेदांग रैना को डेट करने रुमर्स भी फैल रहे हैं. हालांकि न तो ख़ुशी और न ही वेदांग ने इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन दिया है. लेकिन ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी की इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीरों से हिंट मिल रहा है कि खुशी और वेदांग के बीच कुछ तो है.

ओरी की तस्वीरों से खुशी-वेदांग की डेटिंग का मिला हिंट
दरअसल ख़ुशी कपूर ने रविवार, 5 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. खुशी मुंबई के बास्टियन में बर्थडे के बाद एक स्पेशल लंच पर भी गई थीं. इंटीमेट लंच में ख़ुशी की बहन जाह्वी कपूर और  उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाडिया, ओरी और वेदांग रैना शामिल हुए थे. ओरी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर खुशी का केक काटते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वेदांग खुशी के बगल में बैठकर उनके लिए ताली बजाते नजर आए. वहीं वेदांग के साथ में बैठे जाह्नवी कपूर और शिखर को भी खुशी के लिए चीयर करते देखा गया.

इसके साथ ही ओरी ने एक ग्रुप फोटो भी पोस्ट किया, जिसका कैप्शन था, “और हमने पूरी रात अपनी बाकी की लाइफ के बारे में बात की, जब हम 25 साल के हो जाएंगे तो हम कहां होंगे. मैं सोचता रहता हूं कि समय कभी नहीं बदलेगा. सोचते रहिए कि चीजें हमेशा वैसी ही रहेंगी.” ओरी ने आगे लिखा, “जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हमें वह सारा समय याद आएगा जो हमने एक साथ बिताया था. जैसे-जैसे हमारी जिंदगी बदलती है, कुछ भी हो, हम हमेशा दोस्त बने रहेंगे.”

खुशी और वेदांग ने की थी ट्विनिंग
तस्वीर में ख़ुशी व्हाइट सनड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और वेदांग व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में उनके साथ ट्वीनिंग कर रहे थे. वहीं जाह्नवी ने खूबसूरत रेड कलर की ड्रेस पहनी थी और शिखर ब्राउन शर्ट के साथ ब्लू जींस में हैंडसम लग रहे थे.

खुशी और वेदांग ‘द आर्चीज़’ से कर रहे हैं डेब्यू
इसके साथ ही बता दे कि खुशी और वेदांग जोया अख्तर की द आर्चीज से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं.फैंस भी उनकी पहली फिल्म ‘द आर्चीज़ देखने’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है और ये फल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: ‘मुझे नहीं लगता कि वह मेरे लायक है’, 25 सालों की दोस्ती के बाद Karan Johar ने तोड़ दिया था Kajol से रिश्ता! Kareena Kapoor से भी थे खफा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button