विश्व

PM Modi met Pope Francis during G7 summit in Italy invited to visit India

PM Modi-Pope Francis: जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सेशन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की है. इस दौरान मोदी पोप के गले लगे और भारत आने का न्योता दिया. इसके पहले पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से अक्टूबर 2021 में वेटिकन सिटी में मुलाकात की थी. पीएम मोदी के बुलावे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल पोप भारत का दौरा कर सकते हैं. मोदी ने दक्षणी इटली के अपुलिया में आयोजित जी7 समिट के दौरान मुलाकात की. साथ ही विश्व के अन्य नेताओं के साथ वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.

मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा, ‘जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात हुई. मैं लोगों की सेवा करने और अपने ग्रह को बेहतर बनाने को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. इसके साथ ही उनको भारत आने का निमंत्रण दिया.’ जी7 शिखर सम्मेलन में मोदी को 87 वर्षीय पोप फ्रांसिस के साथ बात-चीत करते और गले मिलते देखा गया. 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बोले पोप फ्रांसिस
इटली दौरे के दौरान जी7 शिखर सम्मेलन में पोप फ्रांसिस ने कृतिम बुद्धिमत्ता (AI), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर आउटरीच सत्र के दौरान अपना पक्ष रखा. अपने संबोधन के दौरान पोप ने कहा, ‘AI का बेहतर इस्तेमाल करना हममें से प्रत्येक पर निर्भर करता है.’ आउटरीच सत्र में जी7 के नेता और ग्लोबल साउथ के नेता शामिल हुए. पीएम मोदी अक्टूबर 2021 में वेटिकन सिटी के अपोस्टोलिक पैलेस में पोप के साथ एक निजी मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 और दुनियाभर में इसके प्रभावों को लेकर चर्चा की थी.

भारत का दौरा कर सकते हैं पोप फ्रांसिस
भारत के पीएमओ कार्यालय के मुताबिक, भारत और कैथोलिक चर्च की वेटिकन स्थित सरकार के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. ये संबंध साल 1948 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के समय से ही हैं. एशिया महाद्वीप के देशों में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक केथौलिक आबादी भारत में निवास करती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल पोप फ्रांसिस भारत का दौरा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः Joe Biden in G7 summit: जी7 समिट में बहक गए जो बाइडेन, जियार्जियो मेलोनी ने संभाला मोर्चा, सुपर पॉवर की बचाई इज्जत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button