मनोरंजन

The Archies Zoya Akhtar Lashes Out At Media Director Says There Are Seven Kids On Poster And Media Only Spoke About Three | Zoya Akhtar On The Archies Casting: मीडिया पर भड़कीं जोया अख्तर, कहा

Zoya Akhtar On The Archies Casting: अपने आर्ट फिल्मों के लिए मशहूर जोया अख्तर इन दिनों अपनी अपकमिंग ‘दि आर्चीज’ को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. वहीं रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों से घिरी हुई है.

दरअसल, फिल्म के मेकर्स पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म में स्टार किड्स को कास्ट किया है. बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान की लाडली सुहाना अली खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जैसे मशहूर स्टार किड्स नजर आने वाले हैं. 

मीडिया पर भड़कीं जोया अख्तर
वहीं अब इस जोया अख्तर ने अपने खिलाफ उठ रहे इन सवालों का जवाब मीडिया पर दिया है. फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. उन्होंने कह कि मुझे तो यह सोचकर हैरानी हो रही है कि मेरी फिल्म के पोस्टर में 7 बच्चे दिखाई दे रहे हैं. लेकिन मीडिया सिर्फ 3 पर ही क्यों फोकस कर रही है. मीडिया वाले खुद ऐसी हरकत करते हैं और फिर हमें कहते हैं कि हम नेपोटिज्म को बढावा दे रहे हैं. 


कहा – ‘खुद ऐसी हरकत करते हैं और हम पर नपोटिज्स का आरोप लगाते हैं’
जोया आगे कहती हैं  कि क्या आप बाकी बच्चों के नाम जानते हैं? आप सिर्फ उन्हें लेकर एक्साइटेड हैं. ये जो भी हो रहा है, वह बाकी चार बच्चों के लिए बुरा है.’ बता दें कि सुहाना, खुशी और अगस्ता के अलावा फिल्म में वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल और युवराज मेंडा भी अहम किरदारों में हैं. 

वहीं बता दें कि यह अमेरिका की मशहूर कॉमिक बुक दि आर्चीज पर आधारित है. वहीं इस फिल्म के जरिए सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में ये तीनों स्टार किड्स फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. 

ये भी पढ़ें: Allu Arjun Viral Video: गलती से भी मिस ना करें Pusha का ये मजेदार वीडियो, Allu Arjunन ने बेटे संग just looking like a wow पर बनाई रील



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button