उत्तर प्रदेशभारत

रायबरेली में एक्टिव हुईं सोनिया गांधी, आज राहुल अखिलेश के साथ करेंगी सभा | Sonia Gandhi active Rae Bareli hold meeting with Rahul Akhilesh Yadav Lok Sabha Election 2024

रायबरेली में एक्टिव हुईं सोनिया गांधी, आज राहुल-अखिलेश के साथ करेंगी सभा

सोनिया, राहुल, प्रियंका और अखिलेश यादव.

रायबरेली लोकसभा सीट पर जीत के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा रही है. दो दिवसीय दौरे पर सोनिया गांधी गुरुवार को रायबरेली पहुंच गई हैं. वह फुरसतगंज एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचीं. गेस्ट हाउस में वह पार्टी के नेताओ के साथ बैठक करेंगी. शुक्रवार को सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक मंच पर होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

रायबरेली की सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती रही है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शुक्रवार को रायबरेली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस जनसभा में हाजिर रहेंगे. बता दें कि सोनिया गांधी दो दशकों तक इस सीट से सांसद रही हैं.

अपने दौरे के पहले दिन यानी गुरुवार को सोनिया गांधी भुएमऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद शुक्रवार को जनसभा में शिरकत करेंगी. शुक्रवार को दोपहर एक बजे आईटीआई मैदान में जनसभा होगी.

ये भी पढ़ें

रायबरेली में एक्टिव हुईं सोनिया

बता दें कि रायबरेली लोकसभा सीट सालों से गांधी परिवार का गढ़ रहा है. इस सीट से गांधी परिवार के कई सदस्य प्रतिनिधित्व किया है. सोनिया गांधी रायबरेली सीट से 2004 से 2024 तक सांसद रही हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में केवल रायबरेली सीट पर ही जीत मिली थी. हालांकि, इस बार रायबरेली लोकसभा सीट से सोनिया गांधी चुनाव मैदान में नहीं हैं.

राहुल हैं रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार

कांग्रेस ने रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले वह अमेठी सीट से चुनाव लड़ते रहे थे, लेकिन साल 2019 में स्मृति ईरानी के हाथों वह पराजित हुए थे हालांकि राहुल गांधी ने 2019 में वायनाड सीट से भी प्रतिद्वंद्विता की थी और जीत हासिल की थी. इस चुनाव में रायबरेली सीट पर बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. रायबरेली में पांचवें चरण के लिए 20 मई को पोलिंग हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक साथ राज्य में चुनाव लड़ रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button