मनोरंजन

Shah Rukh Khan Kisses Specially Abled Fan As He Tells Him I Love You Fans Reactions On Viral Video

Shah Rukh Khan Video: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं. गुरुवार को शाहरुख कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच आईपीएल मैच देखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर अपने एक फैन से मिले, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाहरुख और फैन के बीच इस मुलाकात का वीडियो देखकर लोग एक्टर की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.

शाहरुख ने फैन से इस अंदाज में की मुलाकात
इस वीडियो को इंस्टाग्राम के फैन पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शाहरुख का एक फैन उनसे मिलने के लिए पहुंचा है. फैन दिव्यांग है और व्हीलचेयर पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. शाहरुख अपने फैन से हाथ मिलाते हैं और उसके माथे पर किस करते हैं. इसके बाद फैन उन्हें आई लव यू कहता है, जिसके जवाब में शाहरुख भी उसे आई लव यू कहते हैं. इसके बाद एक्टर फैन को शुक्रिया बोलते हैं. 


वीडियो देखकर पिघल गया लोगों का दिल
अपने फैन के लिए शाहरुख खान के इस प्यार को देखकर यूजर्स का दिल पिघल गया. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘मेरी आंखों में आंसू आ गए’.  दूसरे ने कमेंट किया, ‘इस इंसान से कैसे कोई नफरत कर सकता है’. वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘एसआरके एक ही दिल कितनी बार जीतोगे’.

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
गौरतलब है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)  की फिल्म पठान (Pathaan) थिएटर्स में 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है. अब वह अपनी नई फिल्म जवान (Jawan) पर फोकस कर रहे हैं जिसके डायरेक्टर एटली हैं. इसके अलावा शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की मूवी डंकी में नजर आएंगे, जो इस साल के आखिर यानी दिसंबर में रिलीज होगी. इस फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू दिखेंगी. 

यह भी पढ़ें-डिलीवरी के बाद बिगड़ी Armaan Malik की पत्नी की तबीयत, ब्लॉग में यूट्यूबर ने दिया बड़ा अपडेट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button