मनोरंजन

Jaya Bachchan Mother Indira Bhaduri Discharged From Hospital After Surgery Know Her Health Update

Jaya Bachchan mother Indira Bhaduri: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की हेल्थ अपडेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 

जया बच्चन की मां की सर्जरी हुआ सफल
इंदिरा भादुड़ी की सर्जरी पूरी तरह से सफल हो गई है. हृदय संबंधी समस्या के चलते पिछले कुछ दिनों से इंदिरा भादुड़ी मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं. उनकी उम्र 93 साल है. बता दें कि इंदिरा भादुड़ी के हार्ट में ब्लॉकेज था, जिसकी वजह से उन्हें गुरुवार के दिन पेसमेकर लगाया गया था. इसके बाद उनका ऑपरेशन किया, जो सफल रहा.

आज शाम में हुई डिस्चार्ज
वहीं एक करीबी सूत्र ने बताया कि ‘आज शाम 6.30 बजे उन्हें लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सूत्र के मुताबिक, इंदिरा भादुड़ी के सभी पैरामीटर्स सही हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है. बता दें कि जया बच्चन अपनी मां से मिलने लगातार अस्पताल जा रही थीं. 

क्या होता पेसमेकर सर्जरी?
पेसमेकर सर्जरी उन लोगों की होती है, जिनके दिन में समस्या होती है. पेसमेकर लगाने की नौबत तब आती है, जब हृदय बहुत धीमी गति से धड़कता है या रुक जाता है. इससे  बेहोशी या चक्कर आने लगते हैं.

इस फिल्म में आखिरी बार नजर आई थीं जया बच्चन 
वहीं जया बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करों तो अदाकारा को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था फिल्म बॉक्स ऑफस पर सुपरहिट रही. जिसमें धर्मेंद्र ने उनके पति का रोल निभाया है. वहीं फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी नजर आए थे.

वहीं बीते दिनों जया बच्चन को ‘द आर्चीज’ की स्क्रीनिंग पर देखा गया था. इस फिल्म से उनके नाती अगस्त्य नंदा ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. इस दौरान पूरा बच्चन परिवार एक साथ दिखा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

ये भी पढ़ें: Shatrughan Sinha Birthday: पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बर्थडे पर सोनाक्षी ने लिखा प्यार भरा नोट, कहा- ‘आप राजाओं के राजा हैं’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button