खेल

Paris Olympics 2024 Day 15 Schedule women wrestler Reetika may confirm 7th medal

Paris Olympics 2024 Day 15 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 अब समाप्ति की तरफ बढ़ चला है. आज (10 अगस्त, शनिवार) पेरिस ओलंपिक में भारत का 15वां दिन होगा. अब तक पूरे हो चुके 14 दिनों में भारत के खाते में कुल 6 मेडल आ चुके हैं. अब 15वें दिन भारत के लिए 7वां मेडल पक्का हो सकता है. भारत के लिए सातवां मेडल कुश्ती में पक्का हो सकता है, जिसमें रितिका एक्शन में दिखाई देंगी.

भारतीय खिलाड़ी आज सिर्फ दो ही खेलों में हिस्सा लेते नज़र आएंगे. पहले गोल्फ में अदिति अशोक और दीक्षा डागर नज़र आएंगी. गोल्फ का चौथा और आखिरी राउंड खेला जाएगा. अब तक पूरे हो चुके तीन राउंड में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. तीन राउंड पूरे हो जाने के बाद अदिति अशोक 40वें और दीक्षा डागर 42वें पायदान पर मौजूद हैं. गोल्फ के चौथे राउंड की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) से होगी. 

कुश्ती में पक्का हो सकता है 7वां मेडल

बता दें कि कुश्ती के फ्रीस्टाइल 76 किलोग्राम के महिला इवेंट में भारत की रितिका आज मैदान पर उतरेंगी. रितिका भारतीय कुश्ती दल की छठी और आखिरी पहलवान हैं. भारतीय पहलवान राउंड 16 से अपने अभियान का आगाज़ करेंगी. राउंड 16 में रितिका के सामने हंगरी की बर्नाडेट नेगी मौजूद होंगी. यह मैट बी का चौथा मुकाबला होगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) से होगी. 

रितिका यहां से आगे बढ़ते हुए इवेंट के फाइनल में जगह बना सकती हैं. राउंड 16 के बाद क्वार्टर फाइनल और फिर सेमीफाइनल मैच होगा. फिर अंत में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि रितिका प्रतियोगिता में कहां तक पहुंच पाती हैं. रितिका से भारत एक और मेडल की उम्मीद कर रहा है. 

पेरिस ओलंपिक में 10 अगस्त को भारत का शेड्यूल

गोल्फ

महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 4 – अदिति अशोक और दीक्षा डागर – दोपहर 12:30 बजे

कुश्ती

महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा राउंड ऑफ 16 – रीतिका हुडा बनाम बर्नाडेट नेगी (हंगरी) – मैट बी पर चौथा मैच, मैच दोपहर 2:30 बजे से.

 

ये भी पढ़ें…

Imane Khelif: ‘जेंडर’ विवाद के बीच ईमान खलीफा ने पेरिस ओलंपिक में जीता गोल्ड, बायोलॉजिकल मेल होने लगा था आरोप

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button