Panchayat 3 bam bahadur swanand kirkire sachiv sahayak wife abha sharama new face in Jitendra kumar popular show

Panchayat 3: ‘देख रहा है बिनोद’… पंचायत 3 रिलीज हो गई है. 28 मई से अमेजन प्राइम पर मोस्ट अवेटेड सीरीज का तीसरा सीजन स्ट्रीम हो रहा है और इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. पिछले दो सीजन्स का फील और इमोशन्स इस सीजन में भी बरकरार हैं. साथ ही मेकर्स ने पिछले सीजन के साइड कैरेक्टर्स को इस बार काफी स्क्रीन स्पेस दिया है. हालांकि, इस सब के बीच में इस सीजन में भी कई ऐसे नए कैरेक्टर्स हैं जो उभरकर आए हैं और उन्होंने बड़े स्टार्स के बीच में अपनी जगह बनाई है. साथ ही पंचायत के चौथे सीजन में भी इन कैरेक्टर्स के इर्द-गिर्द कहानी बुने जाने की पूरी उम्मीदें हैं. आइए नजर डालते हैं उन कैरेक्टर्स पर…
बम बहादुर
बम बहादुर का रोल अमित कुमार मौर्य ने निभाया है. इस सीजन में बम बहादुर का रोल काफी अहम है. कई एपिसोड की कहानी उन्हीं के आगे-पीछे घूमती है. उनकी पर्सनैलिटी को बेबाक और हिम्मती बनाया, जो अपने एक कबूतर के लिए विधायक तक से भिड़ जाता है. बम बहादुर के रोल में अमित जबरदस्त दिखे हैं. चौथे सीजन में बम बहादुर क्या कारनामा करते हैं ये देखना मजेदार होगा.
सहायक की पत्नी खुशबू
इस बार सहायक विकास अपनी पत्नी खुशबू के साथ नजर आए हैं. खुशबू का कैरेक्टर एक गृहणी का है, लेकिन समय-समय पर वो विकास को पैसे और अपने बारे में सोचने की हिदायत देती रहती हैं. वो प्रहलाद चाचा को भी उनके 50 लाख रुपये बैंक में जमा करवाने के लिए बोलती हैं. प्रहलाद चाचा भी खुशबू और सहायक विकास से काफी खुश हैं और वो विकास के बच्चे को अपना पैसा देना चाहते हैं. दरअसल, इस सीजन में खुशबू को प्रेग्नेंट दिखाया गया है और यही कारण है कि अगले सीजन में वो जरुर दिखेंगी.
अम्मा/जगमोहन
अम्मा जी का रोल सीरीज में आभा शर्मा ने निभाया है. वो सीरीज में हाईलाइट रही हैं. सीरीज में अम्मा जी के रोल में उन्होंने कमाल कर दिया है. गजब की एक्टिंग से वो फैंस का दिल जीत रही हैं. वैसे तो इस सीजन में उनका रोल एक-दो एपिसोड में दिखा, लेकिन फैंस उन्हें सीरीज में और ज्यादा देखना चाह रहे हैं. ऐसे में उम्मीदें हैं कि मेकर्स चौथे सीजन के प्लॉट में उनके लिए स्पेस बना सकते हैं.
सचिव जी का दोस्त आदित्य
सीरीज की शुरुआत में सचिव जी के दोस्त को भी दिखाया जाता है, जो कि सचिव अभिषेक को आगे पढ़ाई पर फोकस करने की सलाह देता है. ये रोल साद बिलग्रामी ने निभाया है. सीरीज में कई मौकों पर आदित्य सचिव के सपोर्ट में नजर आए हैं. चौथे सीजन में उनके कैरेक्टर के बड़े होने के पूरे चांसेस हैं, क्योंकि तीसरे सीजन का अंत जहां हुआ है, वहां आदित्य भी अहम भूमिका में मौजूद हैं.
सांसद
इस सीजन में सांसद की एंट्री भी हुई. हालांकि, ये चंद मिनटों के लिए थी, लेकिन इसका इम्पैक्ट काफी गहरा था. वो विधायक को चुनावी खेल समझाते हैं. सीरीज में सांसद का रोल स्वानंद किरकिरे ने निभाया है. रिपोर्ट्स हैं कि चौथे सीजन में स्वानंद किरकिरे का रोल बड़ा हो सकता है. स्वानंद किरकिरे एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘कुर्सी से बांध दिए थे हाथ, हम रो रहे थे’, जब Anurag Kashyap और इम्तियाज अली की बेटियों को बनाया गया बंधक