Pakistan Train Hijack Live: पाकिस्तान में बलोच आर्मी ने हाईजैक की ट्रेन, 100 से ज्यादा यात्रियों को बनाया बंधक, 6 सैनिकों को मारने का दावा

<p style="text-align: justify;"><strong>Jaffar Express Hijack Live:</strong> बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) नाम के उग्रवादी ग्रुप ने मंगलवार (11 मार्च, 2025) को पाकिस्तान रेलवे की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. इस ग्रुप ने बलूचिस्तान में सभी 100 यात्रियों को बंधक बनाने की जिम्मेदारी ली. घटना में 6 पाकिस्तानी सैनिकों की जान भी चली गई है. </p>
<p style="text-align: justify;">उग्रवादी ग्रुप ने एक बयान जारी कर दावा किया कि उन्होंने ट्रेन पर अपना कंट्रोल कर लिया है और कहा कि छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं, जबकि 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया है. अलगाववादी ग्रुप ने कहा कि उसने रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. यह घटना उस समय घटी जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी. </p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिका और पाकिस्तान दोनों ने बीएलए पर प्रतिबंध लगा रखा है और इस पर अन्य प्रांतों के निर्दोष नागरिकों की हत्या करने का भी आरोप है. बीएलए ने बयान जारी कर धमकी दी कि अगर पाकिस्तानी सुरक्षा बल कोई सैन्य अभियान शुरू करते हैं तो वे सभी बंधकों को मार देंगे. ग्रुप ने ऑपरेशन के दौरान छह सैन्य कर्मियों को मारने का भी दावा किया है. अधिकारियों ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. </p>