खेल

pakistan qualification scenario t20 world cup 2024 super 8 stage what happens if pakistan loses to india

Pakistan Qualification Scenario: पाकिस्तान का सामना 9 जून को भारत से होगा, जो उसका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरा मैच होगा. पहली भिड़ंत में पाक टीम को यूएसए के हाथों उलटफेर का शिकार बनना पड़ा था. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम यदि भारत को नहीं हरा पाई तो उसकी सुपर-8 में जाने की उम्मीदों को बहुत बड़ा झटका लग सकता है. चूंकि भारत अपना पहला मैच आयरलैंड से जीत चुका है, दूसरी ओर यूएसए 100 प्रतिशत जीत के साथ ग्रुप ए में टेबल टॉपर बना हुआ है. ऐसे में सवाल है कि क्या पाकिस्तान अगले मैच में हार झेलने सकता है या नहीं?

क्या है ग्रुप ए प्वाइंट्स टेबल का हाल?

फिलहाल मेजबान यूएसए 2 मैचों में 4 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है, जिसका नेट रन-रेट +0.626 है. भारत 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रन-रेट +0.3065 है. 2 अंक लेकर कनाडा तीसरे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान और आयरलैंड अभी तक कोई प्वाइंट नहीं बटोर सकी हैं, जो क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं.

क्या पाकिस्तान सुपर-8 में जा सकता है?

पाकिस्तान टीम यदि ग्रुप ए में अपने बाकी सब मैच जीत लेती है, तो भी उसे सुपर-8 स्टेज से बाहर होना पड़ सकता है. टीम ऐसी स्थिति में आ सकती हैं, जहां भारत, पाकिस्तान और यूएसए, तीनों के 6 अंक हो सकते हैं. वैसी परिस्थितियों में नेट रन-रेट के आधार पर 2 टीम सुपर-8 में जाएंगी. चूंकि भारत और यूएसए की तुलना में अभी पाकिस्तान का नेट रन-रेट बहुत बेकार है, इसलिए उसके लिए सुपर-8 में जाना फिलहाल लगभग असंभव प्रतीत हो रहा है.

कैसे पाकिस्तान सुपर-8 में पहुंचेगा?

यदि पाकिस्तान को अगले चरण में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है. तो उसे उम्मीद करनी होगी कि यूएसए अपने अगले दोनों मैच हार जाए. केवल यूएसए ही नहीं बल्कि पाक टीम को उम्मीद जतानी होगी कि अन्य मुकाबलों का परिणाम भी उसके पक्ष में जाए. खैर ये सब फैंटसी वर्ल्ड की बातें प्रतीत होती हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि पाकिस्तान का सुपर-8 में जाना मुश्किल नहीं बल्कि फिलहाल के लिए असंभव नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें:

IND VS PAK DREAM 11 PREDICTION: भारत-पाक मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम, कोहली- बाबर या रोहित-अफरीदी; जानें किसे चुनना बेहतर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button