Shah Rukh Khan Raees Actress Mahira Khan Revealed what she hates and like about her husband Salim Karim also talked about her pregnancy rumours

Mahira Khan On Her Pregnancy Rumours: माहिरा खान पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. माहिरा ने हाल ही में सलीम करीम संग दूसरी शादी की थी. जिसके बाद उनके प्रेग्नेंसी की रूमर्स भी फैल गए थे. वहीं एक्ट्रेस ने अब अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों से लेकर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और सलीम करीम के साथ अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की है.
माहिरा खान ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर क्या कहा?
8 मार्च, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, माहिरा खान ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म, मैशन की हॉट सीट की शोभा बढ़ाई. इस दौरान बातचीत में माहिरा खान ने अपनी प्रेग्नेंसी की रूमर्स को बेसलेस बताते हुए खारिज कर दिया. उन्होंने कहा “ओह, मैं प्रेग्नेंट हूं, यह अजीब नहीं है, यह सिर्फ एक रूमर्स है. मुझे नहीं पता कि वे इसे लेकर कहां आए, मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरा वजन बढ़ गया है, लेकिन फिर उन्होंने यह भी कहा कि मैंने नेटफ्लिक्स सीरीज और एक लीडिंग फिल्म और न जाने क्या-क्या छोड़ दिया हैय तो, हां लेकिन यह सच नहीं है.”
माहिरा अपने पति सलीम करीम के बारे में क्या पसंद करती?
इंटरव्यू में आगे, माहिरा से पूछा गया कि वे अपने पति सलीम करीम की कौन सी आदत पसंद करती हैं, कौन सी बात उन्हें नापसंद है और वे क्या टॉलरेट करती हैं? इस सवाल पर पहले तो एक्ट्रेस थोड़ी झिझक रही थी, लेकिन फिर उसने खुलासा किया कि उन्हें इस बात से नफरत है कि उनका पति अपनी फीलिंग्स को जाहिर नहीं करते हैं, और वह सलीम की इस स्पेशल आदत को भी सहन करती हैं.
उन्होंने कहा, “ “मुझे इस बात से नफरत है कि वह एक्सप्रेसिव नहीं है, मैं ये टॉलरेट करती हूं कि वह एक्सप्रेसिव नहीं है. ठीक है, नहीं. कभी-कभी, मुझे म्यूजिक बंद होना पसंद है, लेकिन उसे हर समय म्सूजिक चालू रहना पसंद है. यह ऐसा है जैसे जैसे ही वह उठता है, वह चाहता है कि म्यूजिक चालू हो, और मुझे पक्षियों की आवाज़ सुनना पसंद है. मुझे वह पसंद है. मुझे क्या पसंद है? मुझे यह फैक्ट पसंद है कि वह इस फैक्ट को टॉलरेट करता है कि मुझे अकेले ब्रेकफास्ट करना पसंद है.”
माहिरा ने अक्टूबर 2023 में की थी सलीम करीम से शादी
बता दें कि माहिरा ने अक्टूबर 2023 में पाकिस्तानी बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ दूसरी शादी की थी. माहिरा का पहली शादी से एक बेटा है.फिलहाल माहिरा खान अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को हाल ही में, अपकमिंग नेटफ्लिक्स की पहली पाकिस्तान-थीम वाली ओरिदनल सीरीज ‘जो बचाए हैं संग समेट लो’ के लिए लिया गया था.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने फिर दिखाया अपना हिंसक रूप, इस यूट्यूबर संग की मारपीट