भारत

Assam CM Taunt On Congress Leader Rahul Gandhi Says Who Will Take The Guarantee Of Rahul | ‘राहुल गांधी की गारंटी लेगा कौन?’ असम सीएम का कांग्रेस नेता पर तंज, कहा

Himanta Biswa Sarma On Rahul Gandhi: कर्नाटक (Karnataka) में अगले तीन दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल काफी गरमाया हुआ है. जनता को रिझाने के लिए तमाम दल एक दूसरे पर आरोप-प्रयारोप की राजनीति कर रहे हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) मंगलुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर बरसे हैं. 

सीएम हिमंत ने कहा कि राहुल कर्नाटक में लोगों को गारंटी दे रहे हैं. मेरा सवाल ये है कि इनकी गारंटी लेगा कौन? कड़े अंदाज में बोलते हुए उन्होंने कहा, पिछले 20 साल से सोनिया गांधी अकेले राहुल गांधी को खड़ा करने की लड़ाई लड़ रही हैं. लेकिन राहुल कार्टनक में आकर लोगों को गारंटी दे रहे हैं. ये कैसा ऐसे कर सकते हैं? 

राहुल की मां सोनिया गांधी उनको लेकर चिंतित है- सीएम सरमा

सरमा ने कहा, अमेठी के लोग आज सोच रहे हैं कैसे उन्होंने एक परिवार को चुना और अब वो एक बार हारते ही वहां से निकल गए. राहुल पिछले पांच सालों में एक बार भी अमेठी नहीं गए हैं. उन्होंने जनता से सवाल करते हुए पूछा, आप कैसे ऐसे शख्स की गारंटी ले सकते हैं जो अपनी गारंटी नहीं ले सकता? सीएम सरमा ने कहा, ये शख्स (राहुल) एक जगह कुछ बोलता है तो दूसरी जगह कुछ और बोलता है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, उनकी मां (सोनिया गांधी) भी राहुल को लेकर चिंतित है.

बता दें, 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने है जिसके नतीजे 13 मई को सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें.

‘खरगे की हत्या की साजिश के आरोप पर मैं हंसता रहा’, बीजेपी नेता राठौड़ बोले- चुनाव हारने से डरते हैं इसलिए…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button