टेक्नोलॉजी

OnePlus11 5G Price And Sale Date Is Leaked On Internet Here Is Details

OnePlus11 5G Price In India: कोरियन कंपनी सैमसंग ने S23 सीरीज लॉन्च कर दी है. अब सभी की निगाहें वनप्लस पर है जो 7 फरवरी को बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन, एक स्मार्ट टीवी, इयरबड्स आदि को लॉन्च करेगा. विशेषकर सभी की निगाहें वनप्लस 11 5G पर टिकी हैं. इस बीच लॉन्च से पहले वनप्लस 11 5G की कीमत और सेल डेट का खुलासा हो चुका है. जानिए इस बारे में.

इतनी होगी कीमत 

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर के जरिए बताया कि वनप्लस 11 5G दो स्टोरेज ऑप्शन 16/256GB और 8/256GB में आएगा. उन्होंने बताया कि वनप्लस 11 5G के 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 61,999 रुपये हो सकती है. हालांकि दूसरे वेरिएंट की कीमत का खुलासा  उन्होंने नहीं किया है. बता दें, वनप्लस 11 5जी पहले ही चाइना में लॉन्च हो चुका है और इसकी कीमत वहां 3,999 युआन यानी करीब 48,900 रुपये है. हालांकि भारत में इस कीमत पर वनप्लस 11 5G लॉन्च नहीं होगा और बेस मॉडल की कीमत करीब 60,000 रुपये के आसपास हो सकती है. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.

वनप्लस 11 5G में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8th जनरेशन 2 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. 

live reels News Reels

इस दिन से खरीद पाएंगे वनप्लस 11 5G

7 फरवरी को वनप्लस 11 5G लॉन्च होने के बाद आप इसे 14 फरवरी से खरीद पाएंगे. टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ये भी बताया कि अर्ली सेल 11 फरवरी से शुरू हो जाएगी. 

बता दें, बीते दिन सैमसंग ने S23 सीरीज लॉन्च की थी जो वनप्लस के मुकाबले काफी महंगी है. S23 सीरीज का बेस मॉडल आईफोन 14 से भी महंगा है. दरअसल, आईफोन 14 इस वक्त 72,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन सैमसंग गैलेक्सी S23 के बेस मॉडल की कीमत ही 75,000 रुपए है. वही, सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत 1,25,000 रुपये से शुरू है.

यह भी पढ़ें:

100 मिलियन से ज्यादा का ट्रैफिक हासिल कर AI की दुनिया में ChatGPT ने रचा इतिहास

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button