खेल

ODI World Cup 2023 Rohit Sharma Practice For Bowling In Nets Before IND Vs BAN Match Watch

Rohit Sharma Bowling In Nets: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक प्रचंड फॉर्म में दिखाई दिए हैं. तीन पारियों में उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है. अब वे गेंदबाज़ी में भी धमाल मचाने के लिए तैयार दिख रहे हैं. टीम इंडिया विश्व कप का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर, गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले रोहित शर्मा नेट्स में बॉलिंग का अभ्यास करते हुए दिखे. 

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए पुणे पहुंच कर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. इसी अभ्यास के बीच रोहित शर्मा की नेट्स में बॉलिंग कराते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. तस्वीर में रोहित शर्मा अभ्यास वाली जर्सी में नेट्स में बॉलिंग एक्शन के साथ दिख रहे हैं. 

रोहित शर्मा की इस तस्वीर को देख फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए भी दिखाई दिए. एक यूज़र ने लिखा, “बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट हॉल लोड हो रहा है.” एक दूसरे यूज़र ने रोहित शर्मा को देख विराट कोहली की बॉलिंग को याद करते हुए लिखा, “हम चाहते हैं कि हमारा राइट ऑर्म क्विक बॉलर भी ऐसा करे.” इसी तरह फैंस ने रोहित शर्मा की बॉलिंग पर रिएक्शन दिए. देखें…

बता दें कि रोहित शर्मा ने विश्व कप की शुरुआत से पहले कहा था कि वो टूर्नामेंट में गेंदबाज़ी के लिए हाथ घुमा सकते हैं. हालांकि वे गेंदबाज़ी न करने के कारण का खुलासा करते हुए भी बता चुके हैं कि उनकी उंगली में कुछ दिक्कत है, जिसके चलते वो गेंदबाज़ी नहीं कराते हैं और अपनी बैटिंग के लिए कोई मुसीबत नहीं खड़ी करना चाहते हैं. 

बतौर गेंदबाज़ ऐसे हैं रोहित शर्मा के आंकड़े

बता दें कि रोहित शर्मा में ऑफ स्पिनर बॉलर हैं. वे भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में गेंदबाज़ी करा चुके हैं. रोहित ने टेस्ट की 16 पारियों में, वनडे की 38 पारियों में और टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में बॉलिंग की है. टेस्ट में उनके नाम 2, वनडे में 8 और टी20 इंटरनेशनल 1 विकेट दर्ज है.

 

ये भी पढे़ं…

T20 World Cup 2024: आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी- चहल या बिश्नोई 2024 टी20 वर्ल्ड कप में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button