ODI World Cup 2023 AUS Vs ENG Innings Highlights Gave … Run Target To England

Australia Vs England Innings Highlights: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 में सबसे खस्ता हाल में दिख रही इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 36वें मुकाबले में 49.3 ओवर में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे बड़ी 71 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 47 और स्टीव स्मिथ न 44 रन स्कोर किए. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट अपने खाते में डाले.
ऑस्ट्रेलिया ने 44.2 ओवर में 247 के सकोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम में बतौर स्पिनर खेलने वाले एडम जम्पा ने नंबर 10 पर बैटिंग करते हुए 19 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 रनों की बेहद ही अहम पारी खेली. टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतने वाली इंग्लैंड ने पहले बॉलिंग का फैसला किया. आज इंग्लैंड की टीम 287 रनों के का पीछा कर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत की ओर ज़रूर देखना चाहेगी. इंग्लिश टीम अब तक 6 में से सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है.
वहीं मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कंगारू टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 5.4 ओवर में महज़ 38 रनों के स्कोर पर टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. ओपनिंग पर उतरे डेविड वॉर्नर ने 15 और ट्रेविस हेड ने 11 रन स्कोर किए. दोनों ही कंगारू ओपनर का शिकार क्रिस वोक्स ने किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी संभली और स्मिथ-लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 75 (96 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसे 22वें ओवर में आदिल रशीद ने स्मिथ को 44 रनों पर आउट कर तोड़ा.
इसके कुछ देर बाद ही यानी 24वें ओवर की पहली गेंद पर जोश इंग्लिस 03 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर पांचवें विकेट के लिए लाबुशेन और कैमरून ग्रीन ने 61 (59 गेंद) रनों की पार्टनरशिप की, जो 33वें ओवर में मार्नस लाबुशेन के विकेट से टूटी. लाबुशेन 83 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 71 रन बनाकर आउट हुए, जिन्हें मार्क वुड ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा.
फिर मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन ने पारी को संभालते हुए पाचंवे विकेट के लिए 45 (46 गेंद) रनों की साझेदारी. इस पनपती हुई साझेदारी को स्पिनर लिविंग्स्टोन ने 44वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस 35 रनों पर आउट कर खत्म किया. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस 45वें ओवर में 10 रनों पर, अच्छी पारी खेल रहे जम्पा 29 पर और मिचेल स्टार्क 10वें विकेट के रूप में 10 रन बनाकर आउट हुए.
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाज़ी
इंग्लैंड के लिए तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मार्क वुड और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट झटके. वहीं लियाम लिविंगस्टोन और डेविड विली को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें…