विश्व

OceanGate Is Still Advertising Expeditions To The Titanic Wreckage On Its Website

Titanic Accident: एक कहावत है कि ‘दूध का जला छाछ भी फूंक कर पीता हैं’, लेकिन टाइटैनिक का मलबा दिखाने वाली कंपनी ओशनगेट ने अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं लिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह कंपनी अभी भी अपनी वेबसाइट पर टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए अभियानों का विज्ञापन कर रही है. 

गौरतलब है कि टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने के लिए गोता लगाने वाली टाइटन पनडुब्बी भीषण हादसे का शिकार हो गई, पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. इन सब के बावजूद कंपनी के रवैये में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. तभी तो ओशनगेट कंपनी अभी भी अपनी वेबसाइट पर टाइटैनिक जहाज के मलबे की यात्राओं का विज्ञापन कर रही है. 

वेबसाइट पर 2 ट्रिप के विज्ञापन मौजूद

ब्रिटिश ऑनलाइन न्यूजपेपर ‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार,  कंपनी की वेबसाइट पर अगले साल के लिए टाइटैनिक के मलबे तक जाने के लिए 2 ट्रिप का विज्ञापन अभी भी मौजूद है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार 2023 के मिशन अभी चल रहे हैं, जिनसे जुड़ी तारीखों के बारे में जानकारी ली जा सकती है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अगले साल 12 जून से 20 जून और 21 जून से 29 जून तक 250,000 डॉलर की कीमत पर टाइटैनिक की दो ट्रिप निर्धारित की गई हैं. 

पांच लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत 

गौरतलब है कि टाइटैनिक का मलबा दिखाने जा रही पनडुब्बी में समंदर में गोता लगाने के करीब डेढ़ घंटे बाद विस्फोट हो गया था. जिसमें दो अरबपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश की भी जान चली गई. इस हादसे में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी डाइविंग विशेषज्ञ पॉल-हेनरी नार्जियोलेट और पाकिस्तानी व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनके युवा बेटे सुलेमान की दर्दनाक मौत हुई थी. 

पायलट पद के लिए निकाली थी वैकेंसी

इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक, ओशनगेट ने अपनी वेबसाइट पर पनडुब्बी के पायलट पद के लिए नौकरी का विज्ञापन दिया था. यह विज्ञापन तब दिया गया था, जब पनडुब्बी समंदर के अंदर लापता थी और खोजबीन चल रही थी. तब टाइटैनिक का मलबा दिखाने वाली कंपनी ओशनगेट की जमकर किरकिरी हुई थी. हालांकि बाद में कंपनी ने अपना विज्ञापन हटा लिया था. 

ये भी पढ़ें: France Riots: ‘CM योगी को 24 घंटे के भीतर फ्रांस भेजा जाए’, दंगे की आग में जल रहे देश को बचाने के लिए यूरोपियन डॉक्टर ने की ये मांग

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button