Nitesh Tiwari Ramayana Sunil Lahri Reaction On Alia Bhatt Casting Could Do Justice If She Would Have Done 5 Years Earlier | नितेश तिवारी की Ramayan पर बोले सुनील लहरी

Sunil Lahri Reaction: एक्टर सुनील लहरी को कौन नहीं जानता. रामानंद सागर की रामायण में उन्होंने लक्ष्मण का रोल निभाया था, जिसके बाद वो घर-घर में फेमस हो गए. सुनील लहरी अक्सर खबरों में रहते हैं. वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में उन्होंने नितेश कुमार की रामायण को लेकर रिएक्ट किया. उनका मानना है कि फिल्म के लिए रणबीर कपूर तो बेस्ट हैं. हालांकि, आलिया अगर 5 साल पहले ये रोल करतीं तो ज्यादा न्याय कर पातीं.
सुनील लहरी ने किया रिएक्ट
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जब, सुनील से सवाल पूछा गया कि अब नितेश तिवारी रामायण पर फिल्म बनाने की तैयारियों में जुटे हैं, फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आएंगे, क्या आप इस कास्टिंग से सहमत हैं?
इसके जवाब में सुनील लहरी ने कहा, ‘दोनों ही बहुत अच्छे एक्टर्स हैं और मुझे लगता है कि सब्जेक्ट के साथ न्याय करेंगे. रणबीर राम के रोल के लिए बहुत अच्छी च्वॉइस हैं और अच्छी परफॉर्मेंस दे सकते हैं. आलिया भी बहुत टैलेंटेड हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आलिया अगर 5 साल पहले सीता का रोल करतीं तो कैरेक्टर के साथ ज्यादा जस्टिस कर पातीं. ये मेरी पर्सनल राय है. मुझे लगता है कि इन सालों में आलिया काफी बदली हैं. मुझे यकीन नहीं है कि वो अब सीता के रोल में कितनी कन्विंसिंग लगेंगी.’
बता दें कि एक तरफ रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर से टीवी पर दिखाई जाएगी. वहीं रामायण पर नई फिल्में बनाने की तैयारी भी है. तो ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि जो लोग रामायण पर फिल्म बना रहे हैं उन्हें वो क्या सलाह देंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि इसका बेस नहीं बदलना चाहिए. रामायण के साथ जो ट्रीटमेंट हो वो शालीन और सम्मान पूर्ण हो. नया वर्जन बनाते समय रामायण के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं किया जा सकता. भाषा, किरदार और सीन में तालमेल होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan Pic: फैमिली संग सलमान खान ने मनाई ईद, मां पर प्यार लुटाते दिखे भाईजान