मनोरंजन

Nimrat Kaur the legacy of the raisingghs Kul actress Revealed reason why she lost movies | निम्रत कौर को क्यों नहीं मिल रही ज्यादा फिल्में? ‘दसवीं’ एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं

दरअसल इंडिया टुडे के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान, निम्रत ने फिल्में खोने की वजह बताई.

दरअसल इंडिया टुडे के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान, निम्रत ने फिल्में खोने की वजह बताई.

एक्ट्रेस  दावा किया कि कई लोगों ने मान लिया था कि वह परमानेंटली लॉस एंजिल्स (यूएस) में शिफ्ट हो गई हैं.

एक्ट्रेस दावा किया कि कई लोगों ने मान लिया था कि वह परमानेंटली लॉस एंजिल्स (यूएस) में शिफ्ट हो गई हैं.

अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या उनकी एक्टिंग चॉइस ने लोगों को ऐसा सोचने पर मजबूर किया है तो इस उन्होंने जवाब दिया,

अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या उनकी एक्टिंग चॉइस ने लोगों को ऐसा सोचने पर मजबूर किया है तो इस उन्होंने जवाब दिया, “मैं इसकी ज़िम्मेदारी लेती हूं. मुझे हमेशा लगता था कि वे जानते हैं कि मैं यहां हूं, लेकिन कई लोगों का मानना था कि मैं एलए (लॉस एंजिल्स) में हूं कि मैं वहाँ चली गई हूं. मुझे विदेश में काम करना पसंद है, लेकिन किसी विदेशी देश रहने के बारे में मैं सोच भी नहीं सकती हूं.”

निम्रत ने आगे कहा,

निम्रत ने आगे कहा, “उन्हें यह भी लगा कि मैं कुछ खास तरह की फिल्में नहीं करना चाहूंगी और मुझे हमेशा हैरानी होती था कि ये धारणाएं कहां से आती हैं, सौभाग्य से, मैं वह काम करने में सक्षम रही हूं जो मुझे सूट करता है और फिर भी मैं आभारी और भाग्यशाली महसूस करती हूं.”

इसके अलावा, उन्होंने इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति और फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बारे में चर्चा की, अभिनेत्री ने खुलासा किया,

इसके अलावा, उन्होंने इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति और फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बारे में चर्चा की, अभिनेत्री ने खुलासा किया, “मैं देखती हूं कि मेरे आस-पास बहुत से टैलेंटेड और कैपेबल अभिनेता हैं जिन्हें काम नहीं मिला है. लेकिन घर चलाना पड़ता है, किराया देना पड़ता है, परिवार का भरण-पोषण करना पड़ता है और बिलों का भुगतान करना पड़ता है. आखिरकार ये एक प्रोफेशन है. जब चीजें काम नहीं करती हैं, तो बाजार में घबराहट होती है, बजट कम हो जाता है और प्रोजेक्ट शुरू होने में ज्यादा टाइम लगता है.”

निम्रत ने आगे ये भी बताया कि वह अपने करियर में किस तरह की भूमिका निभाना चाहती हैं. उन्होंने कहा,

निम्रत ने आगे ये भी बताया कि वह अपने करियर में किस तरह की भूमिका निभाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, “मैं वाकई ऐसा कुछ करना चाहती हूं, या हॉरर कॉमेडी भी करना चाहती हूं. मैं रोमांटिक कॉमेडी भी करना चाहती हूं. या फिर जो मैंने पहले किया है, उसमें से बहुत कुछ करना चाहती हूं. मैं एक्शन करना चाहती हूं, और द टेस्ट केस जैसी कोई चीज़ जो मेरे दिल के बहुत करीब है.”

द लंचबॉक्स, एयरलिफ्ट, दसवीं और सजनी शिंदे का वायरल वीडियो जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निम्रत कौर, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बनर्जी के साथ आने वाली कोर्टरूम ड्रामा, सेक्शन 84 में नजर आएंगीं.

द लंचबॉक्स, एयरलिफ्ट, दसवीं और सजनी शिंदे का वायरल वीडियो जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निम्रत कौर, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बनर्जी के साथ आने वाली कोर्टरूम ड्रामा, सेक्शन 84 में नजर आएंगीं.

Published at : 20 May 2025 12:09 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button