खेल

New Zealand Norway Opening Match Of FIFA Women’s World Cup Here Know Latest Sports News

New Zealand vs Norway, FIFA World Cup: फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन नॉर्वे को हरा दिया. इस तरह न्यूजीलैंड ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. दरअसल, आज तक फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप में कभी न्यूजीलैंड कोई मुकाबले नहीं जीत सकी थी, लेकिन अब न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में पहली जीत का सूखा खत्म कर दिया है. इस करह कीवी टीम के लिए जीत बेहद खास है. इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन नॉर्वे को 1-0 से शिकस्त दी.

हन्ना विलकिन्सन रहीं न्यूजीलैंड की जीत की हीरो

बहरहाल, न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन नॉर्वे को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी जीत का सूखा खत्म कर लिया है. न्यूजीलैंड की जीत की हीरो हन्ना विलकिन्सन रहीं. इस खिलाड़ी ने दूसरे हाफ में बेहतरीन गोल किया. वहीं, इसके बाद न्यूजीलैंड के शानदार डिफेंड के सामने नॉर्वे टीम गोल करने में नाकाम रही. इस तरह न्यूजीलैंड ने 1-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड-नॉर्वे मैच देखने के लिए 42,137 फैंस स्टेडियम में मौजूद थे, मेजबान न्यूजीलैंड ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. इस टीम ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार खेल का नजारा पेश कर 1-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

नॉर्वे के खिलाफ हर बार न्यूजीलैंड के हाथ लगी थी निराशा…

आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड-नॉर्वे की टीम 5 बार आमने-सामने हुई, लेकिन कभी कीवी टीम को जीत नसीब नहीं हुई थी. दोनों टीमों का फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप में पहली बार आमना-सामना साल 1991 में हुआ था. उस मैच में नॉर्वे ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया था. इसके अलावा इस जीत से पहले न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में लगातार 15 मुकाबले गवांए. जबकि इसके अलावा 6 मुकाबले बराबरी पर छूटे थे. बहरहाल, न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन नॉर्वे को हराकर बड़ा सूखा खत्म कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

MLC 2023: सुनीन नरेन की LAKR के सामने वाशिंगटन फ्रीडम की चुनौती, ऐसी होगी प्लेइंग 11, कहां और कैसे देखें मैच

MLC 2023: सुपर किंग्स टॉप पर, नाइट राइडर्स को पहली जीत का इंतजार, जानें क्या है प्वॉइंट्स टेबल का हाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button