विश्व

Nepal Plane Crash:नेपाल प्लेन हादसे में 64 यात्रियों ने गंवाई जान, भारत समेत इन देशों के यात्री थे शामिल

Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू से उड़कर जाने वाली येति एयरलाइन की फ्लाइट ATR-72पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 10 सेकेंड की दूरी पर रविवार (15 जनवरी) को क्रैश हो गई. इस विमान में कुल 68 यात्री और चार क्रू मेंबर समेत कुल 72 यात्री सवार थे. 

नेपाल में हुए इस हादसे में भारत के 5 यात्री शामिल थे. येति एयरलाइन्स के अधिकारियों के मुताबिक विमान में भारत के यात्रियों के अलावा अलावा इस प्लेन में 4 रूसी, 2 दक्षिण कोरियाई, 1 अर्जेंटीना, 1 ऑस्ट्रेलिया, 1 फ्रेंच और 1 आयरिश नागरिक सवार थे.

हालांकि क्रैश साइट पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चालू है. इस ऑपरेशन में खबर लिखे जाने तक कुल 68 शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं इस दुखद हादसे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत दुनिया के कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.  

हादसे के बाद क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार यह विमान तब क्रैश हुआ जब यह लैंड करने की कोशिश कर रहा था. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इस विमान में यह खराबी तकनीकि कारणों से आई है,तो वहीं कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम और कई भौगोलिक तकनीकि समस्या के कारण इस विमान की क्रैश लैंडिंग हो गई जिस वजह से यह हादसा हो गया

news reels

नेपाल में नहीं है पहला विमान हादसा
नेपाल के इतिहास पर नजर डालें तो यह पहली बार नहीं है जब नेपाल में ऐसा हादसा हुआ हो. इससे पहले भी नेपाल में विमान हादसे हो चुके हैं जिसमें यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में पिछले 70 सालों में 96 हवाई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और इन दुर्घटनाओं को तकनीकी खराबी बताया जाता रहा है. 

1946 से आज तक नेपाल में हुए विमान हादसों में 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 7 मई 1946 को पहला विमान हादसा ब्रिटेन के रॉयल फोर्स का हुआ था जिसमें 14 सैनिकों की जान चली गई थी. 

दिल्ली में आतंकियों की गिरफ्तारी पर पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा- राइट विंग लीडर की हत्या करना चाहते थे आतंकी, पंजाब को दहलाने की थी साजिश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button