मनोरंजन

Sikandar Salman Khan Movie Villain Sathyaraj aka katappa Net Worth Fees Know Details

Sathyaraj Net Worth: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का हर किसी को इंतजार है. 30 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड किरदार में दिखेंगी तो वहीं विलेन के तौर पर रणदीप हुड्डा के साथ साउथ एक्टर सत्यराज स्क्रीन पर टक्कर देते दिखेंगे. बंपर हिट ‘बाहुबली’ में सत्यराज ने कटप्पा का किरदार निभाकर करोड़ों फैन्स को दीवाना बना दिया था. आज आपको बताएंगे एक्टर सत्यराज के बारे में कुछ दिलचस्प पहलू.

बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे सत्यराज

साल 1954 में कोयंबटूर में पैदा हुए सत्यराज बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. सत्यराज की मां और परिवार उनके फिल्मी दुनिया में करियर बनाने के खिलाफ थीं. साल 1976 में एक्टर बनने के लिए सत्यराज ने घर छोड़ दिया था. फिर उन्होंने एक्टिंग के लिए काफी संघर्ष भी किया.

200 फिल्मों में काम कर चुके हैं सत्यराज

इसके बाद सत्यराज ने साउथ सिनेमा में कदम रखा. यहां उन्होंने ज्यादातर तमिल सिनेमा में काम किया है. अभी तक सत्यराज करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके हैं. कटप्पा के किरदार ने उन्हें पैन इंडिया फेमस कर दिया था. इस किरदार को सत्यराज के करियर में एक अहम मोड़ माना जाता है.

कितनी है कटप्पा की नेटवर्थ?

सत्यराज की नेटवर्थ की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 80 करोड़ के आसपास की संपत्ति के मालिक हैं. आज वो साउथ सिनेमा का फेमस चेहरा है. इसलिए सत्यराज एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा सत्यराज ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म सिकंदर’ ?

बात करें फिल्म ‘सिकंदर’ की तो इसमें सत्यराज बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के सामने विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, रणदीप हुड्डा के अलावा काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें –

डेटिंग की खबरों के बीच शिवांगी जोशी ने कुशाल टंडन को विश किया बर्थडे, बोलीं – ‘बहुत सारा प्यार’

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button