Neetu Kapoor Share Emotional Note On Rishi Kapoor Death Anniversary

Rishi Kapoor Death Anniversary: आज बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी है. ऋषि कपूर ने अपनी अदाकारी से हिंदी सिनेमा में एक खास मुकाम हासिल किया था. जो उनके निधन के बाद भी बना हुआ है. उनके परिवार के साथ उनके फैंस भी उन्हें कभी भुला नहीं पाए. आज ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनकी पत्नी नीतू कपूर ने कुछ अनसीन पिक्चर शेयर कर उन्हें याद किया है.
ऋषि कपूर के साथ अनसीन पिक्चर की शेयर
तीन साल पहले आज के ही दिन ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस दुखद खबर ने उनके परिवार, जानने वालों सहित उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था. हर कोई उनके जाने से दुखी था. ऋषि के निधन की खबर उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका था. अब आज 30 अप्रैल को ऋषि की डेथ एनिवर्सरी पर नीतू कपूर ने एक अनसीन पिक्चर शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘तुम हर बार हर अच्छी यादों में याद आते हो.’
बेटी रिद्धिमा ने शेयर की अनसीन पिक्चर
ऋषि और नीतू कपूर की बेटी ऋद्धिमा कपूर ने पिता की डेथ एनिवर्सरी पर एक अनसीन पिक्चर शेयर की है. जिसे नीतू कपूर ने अपने स्टेटस में रीशेयर किया है. इस हैप्पी फैमिली फोटो में ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर और उनकी बेटी समारा साहनी भी दिखाई दे रहे हैं.
कैंसर से जूझ रहे थे ऋषि कपूर
बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले ऋषि कपूर ने 50 साल के फिल्मी करियर में लगभग 121 फिल्में की थीं. वैसे तो काफी खुशमिजाज इंसान थे, लेकिन लंबे वक्त से वो कैंसर की लड़ाई लड़ रहे थे. इसी दौरान 30 अप्रैल को उनके निधन की खबर ने सभी को अचंभित कर दिया था. लॉकडाउन के चलते उनके अंतिम संस्कार में भी महज 20-25 लोग ही शामिल हो पाए थे. उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन थी जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी.