Neeraj Chopra Prize Money 10 lakhs Diamond League Final 2024 finishing second javelin throw Anderson Peters


नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल्स 2024 के जेवलिन थ्रो इवेंट में दूसरे नंबर पर रहे. नीरज इस बार चैंपियन नहीं बन पाए. लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्राइज मनी के तौर पर अच्छी रकम मिली है. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने डायमंड लीग 2024 का खिताब जीता है.

स्पोर्टस्टार की एक खबर के मुताबिक नीरज को प्राइज मनी के तौर पर 12000 डॉलर मिले हैं. उन्हें करीब 10.06 लाख रुपए मिले हैं. नीरज दूसरे नंबर पर रहे हैं.

अगर नीरज को हराने वाले पीटर्स की बात करें तो उन्हें 30000 डॉलर मिले हैं. वे प्राइज मनी के तौर पर करीब 25.16 लाख रुपए घर लेकर जाएंगे.

नीरज इस बार डायमंड लीग चैंपियन बनने से चूक गए. वे महज 1 सेंटीमीटर की वजह से चूक गए. नीरज ने 87.86 मीटर की दूरी तक जेवलिन थ्रो किया.

नीरज को हराकर चैंपियन बने पीटर्स ने 87.87 मीटर की दूरी तक जेवलिन थ्रो किया. जबकि जुलियन वेबर तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 85.97 मीटर की दूर तक थ्रो किया.

बता दें कि नीरज ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं डायमंड लीग में चैंपियन भी रह चुके हैं. पाकिस्तान के अरशद नदीम इस बार डायमंड लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे.
Published at : 15 Sep 2024 08:11 AM (IST)