खेल

neeraj chopra meets manu bhaker mother video goes viral fans says neeraj manu dating rishta pakka

Neeraj Chopra Manu Bhaker Love Story: पेरिस ओलंपिक्स में भारत को मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में दोनों, एक-दूसरे से नजर तक नहीं मिला पा रहे हैं. वहीं एक अन्य वीडियो में मनु भाकर की मां ने नीरज का सिर अपने हाथ पर रखवाया है. बस इन वीडियो क्लिप्स को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड छेड़ दिया है. यह भी दावा किया जा रहा है कि नीरज और मनु की प्रेम कहानी चल रही है और काफी लोगों ने तो उनका रोका होने की बात तक कह डाली है.

रिश्ता पक्का?

सबसे ज्यादा चर्चा उस वीडियो ने बटोरी हैं, जिसमें नीरज चोपड़ा को मनु भाकर की मां, सुमेधा भाकर से बात करते देखा जा रहा है. दरअसल इस मामले ने हवा तब पकड़ी जब मनु की मां ने नीरज का हाथ अपने सिर के ऊपर रखवा कर कुछ कसम खिलाई या किसी तरह का वादा किया. इसी कारण काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा के रूप में अपनी बेटी के लिए लाइफ पार्टनर ढूंढ लिया है.

ढूंढ लिया दामाद?

एक फैन ने कहा कि यहां शादी के रिश्ते की बात चल रही है. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि मम्मी जी अपना दामाद ढूंढने के मिशन पर निकली हैं. कुछ लोगों ने तो मान ही लिया है कि नीरज चोपड़ा अब दामाद बन गए हैं. एक अन्य फैन ने कहा कि मनु भाकर से अधिक मनु चोपड़ा नाम ज्यादा अच्छा लगता है. यह भी कहा गया कि जब भी भारत में लड़का-लड़की को बात करते देख लें तो उन्हें ‘लव बर्ड्स’ कहा जाने लगता है.

दोनों हरियाणा से हैं

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर हरियाणा राज्य से आते हैं. मनु झज्जर, वहीं नीरज चोपड़ा पानीपत जिले से हैं. याद दिला दें कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 में मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ही क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ओर से ध्वजवाहक बनने वाले थे, लेकिन आखिरी समय पर प्लान में बदलाव किया गया. इस कारण नीरज चोपड़ा की जगह पीआर श्रीजेश को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया था.

यह भी पढ़ें:

ससुर ने गिफ्ट में भैंस तो प्राइज मनी में 4.5 करोड़ रुपये… जानें गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को क्या-क्या मिला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button