Neeraj Chopra LIVE Updates: लगातार तीसरी बार चैंपियन बनने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, 90 मीटर पार का है लक्ष्य

<p style="text-align: justify;"><strong>Neeraj Chopra Javeli Throw Event Live Updates:</strong> भारत के जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा आज लुसाने डायमंड लीग 2024 (Lausanne Diamond League 2024) में दावेदारी पेश करते हुए दिखेंगे. यह एथलेटिक्स इवेंट स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में होना है. भारतीय समयानुसार नीरज चोपड़ा देर रात 12:12 के समय पर एक्शन में नजर आएंगे. नीरज ने कुछ दिन पहले ही डायमंड लीग में भाग लेने की पुष्टि की थी.</p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि नीरज पिछली दोनों बार लुसाने डायमंड लीग के चैंपियन रहे हैं. 2022 में उन्होंने 89.08 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था. वहीं उससे अगले साल यानी 2023 लुसाने डायमंड लीग के भी चैंपियन नीरज चोपड़ा ही बने थे. उस इवेंट में उन्होंने 87.66 मीटर दूर भाला फेंक कर चैंपियन बनने का तमगा हासिल किया था.</p>
<p style="text-align: justify;">लुसाने डायमंड लीग में वो 6 एथलीट भाग लेंगे, जो पेरिस ओलंपिक्स 2024 की जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में पहले 6 स्थानों पर रहे थे. यह भी बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक्स के गोल्ड मेडल विजेता, अरशद नदीम इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे. इसका मतलब लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा टॉप सीड एथलीट होंगे. उनके अलावा एंडरसन पीटर्स, याकूब वालेश, जूलियस येगो, जूलियन वेबर और केशोर्न वालकॉट भाग लेने वाले हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">पेरिस ओलंपिक्स में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था. चाहे इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम नहीं होंगे, जिन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है. इसके बावजूद नीरज के लिए चैंपियन बनने की हैट्रिक लगाना आसान नहीं होगा. क्योंकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स का पर्सनल बेस्ट थ्रो 93.07 है. उनकी तुलना में नीरज का पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर है, जो काफी कम है. दूसरी ओर याकूब वालेश का बेस्ट थ्रो 90.88 है. इस कारण नीरज को जीतने के लिए पूरा जोर लगाना होगा. यह भी देखने योग्य बात होगी कि नीरज चोपड़ा इस बार 90 मीटर का आंकड़ा छू पाते हैं या नहीं.</p>