जुर्म

Scotland Crime Man Arrested For Trying To Rob His Own Son At Knifepoint Outside ATM

Man ‘mistakenly’ attempts to rob own SON: स्कॉटलैंड के सबसे अधिक आबादी वाले शहर ग्लासगो से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने गलती से अपने ही 17 साल के बेटे को चाकू की नोक पर लूटने का प्रयास किया. पिता की ऐसी हरकत पर युवक हैरान रह गया और भाग गया. लड़के ने पुलिस को इस बारे में सूचित करने से पहले अपने परिवार को घटना के बारे में बताया. पुलिस ने लुटेरे पिता को गिरफ्तार किया, जहां आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. 

गलती से अपने बेटे को ही लूटने का किया प्रयास

पुलिस ने बताया कि यह घटना नवंबर 2022 की है. आरोपी आए दिन लूटपाट करता था. उस दिन भी वह उसी मंशा से वह एटीएम के पास गया था. ग्लासगो के क्रैनहिल में उसने एक लड़के को एटीएम से 10 पाउंड (986 रुपये) निकालते देखा था. उसे नहीं पता था कि वो उसका बेटा था.  

जैसे ही लड़के ने अपना कार्ड अपनी जेब में रखा और मशीन से कैश निकाला, तभी उसने देखा कि एक शख्स पास में छिपा हुआ है. जैसे ही वह बाईं ओर मुड़ा, लुटेरे ने लड़के की गर्दन पकड़कर उसे दीवार से चिपका दिया. इसके बाद लड़के को महसूस हुआ कि लुटेरे ने एक बड़ा चाकू उसके चेहरे पर दबा दिया है. 

कोर्ट ने लुटेरे को 26 महीने जेल की सजा सुनाई

लड़के ने बताया कि लुटेरे की आवाज से उसने पहचान लिया कि वह उसका पिता है. उसे पिता की हरकत से सदमा लगा. लड़के ने अपने पिता से पूछा कि वह क्या कर रहे हैं. इस पर हमलावर पिता ने जवाब दिया मुझे खेद है, मैं हताश हूं. कोर्ट ने लुटेरे को 26 महीने की जेल की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें- Chandigarh Crime: होटल में पत्नी की चाकू मारकर हत्या, नेपाल से 5 महीने पहले भारत आया था कपल, आरोपी पति गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button