अयोध्या में भक्तों का जनसैलाब, 3 लाख से ज्यादा भक्त कर चुके रामलला के दर्शन, हेलिकॉप्टर से रखी जा रही है नजर | Ayodhya Ramlala CM Yogi Adityanath Reach 3 lakh devotee take darshan stwn


अयोध्या में हेलिकॉप्टर से रखी जा रही सुरक्षा व्यवस्था पर नजर
22 जनवरी को अयोध्या में भव्य मंदिर के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इसके बाद मंगलवार से भक्तों के लिए दर्शश खोल दिए गए हैं. रामलला की एक झलक पाने के लिए बेकरार भक्त भी लाखों की तादाद में अयोध्या पहुंच गए. 8 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होने के बाद भी हालात ऐसे हो गए कि भक्तों के लिए राम मंदिर में एंट्री बंद करनी पड़ी. दोपहर तक करीब 3 लाख भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं.
भक्तों की भारी भीड़ के बावजूद भक्तों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसलिए पुलिस व्यवस्था जमाने में लगी हुई है. इस मौके पर राम मंदिर के अंदर खुद यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार मौजूद हैं. भक्तों के लिए सुगमता से दर्शन हो सकें इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. भक्तों के लिए सुगमता से दर्शन हो सकें इसके लिए पूरे अयोध्या में करीब 8 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
सीएम योगी ने अयोध्या में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी प्रशांत कुमार के साथ अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया है. उन्होंने भक्तों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने 8 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. मंदिर और अयोध्या को अलग-अलग 8 हिस्सों में रखा गया है और सभी मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है.
पुलिस की अपील, अभी न आएं अयोध्या
प्रशासन ने भक्तों की भीड़ देखते हुए आम लोगों से अपील की है कि वह अभी कुछ दिन तक अयोध्या न आएं. पुलिस ने कहा है कि जिन्हें अयोध्या आना है वह 10-15 दिन बाद का प्लान बना सकते हैं क्योंकि फिलहाल भक्तों की भीड़ बेकाबू हो रही है और रामलला के दर्शन भी उतने अच्छे से नहीं हो पा रहे हैं. उम्मीद है कि मंगलवार को ही अयोध्या में 4-5 लाख भक्त दर्शन करेंगे. बढ़ती भीड़ की वजह से राम मंदिर में भक्तों की एंट्री भी बंद करनी पड़ी है. अयोध्या में फिलहाल भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए कई प्रशासनिक अधिकारी और 8 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
कहां कौन तैनात
मंदिर परिसर के अंदर दर्शन का मुख्य द्वार व आसपास का क्षेत्र आरएम अयोध्या संदीप श्रीवास्तव के हवाले रखा गया है. वहीं डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार सैनी बिरला धर्मशाला तिराहा पर मौजूद रहेंगे. बिरला धर्मशाला से दर्शन के मुख्य प्रवेश द्वार पर डिप्टी कलेक्टर अभिषेक कुमार सिंह को तैनात किया गया. वहीं बिरला धर्मशाला से लता मंगेशकर चौक की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार को सौंपी गई है. श्रृंगार तिरासे पर डिप्टी कलेक्टर अरविंद कुमार, लता मंगेशकर चौक से धर्म पथ पर डिप्टी कलेक्टर अंशुमान सिंह, उदय चौराहा से बिरला तिराहा और आस-पास का क्षेत्र डिप्टी कलेक्टर राम प्रसाद त्रिपाठी देखेंगे.
और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?