भारत

Mumbai Suspected Death: समंदर में मिला मर्चेंट नेवी के कर्मचारी का शव, हड़कंप, 3 फरवरी को हो गया था लापता


<p style="text-align: justify;"><strong>Mystery Death Cases:</strong> मुंबई के ससून डॉक के पास समुद्र में मर्चेंट नेवी के कर्मचारी सुनील पचार (23) का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक युवक राजस्थान का रहने वाला था और वह नवंबर 2024 से मर्चेंट वेसल (जहाज) पर कार्यरत था. पचार के लापता होने के बाद उनकी तलाश की जा रही थी, लेकिन 5 फरवरी को उनका शव समुद्र में तैरता हुआ मिला, जिससे पुलिस और बाकी अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.</p>
<p style="text-align: justify;">पचार 3 फरवरी से लापता थे. वह अपने जहाज के डेक पर सो रहे थे. नाव चालक दल के मुताबिक रात के समय सुनील डेक पर सो रहे थे, लेकिन सुबह उनका कोई पता नहीं चला. इस पर नाव चालक दल ने पूरे जहाज में तलाश शुरू की, लेकिन पचार का कुछ भी सुराग नहीं मिला. इसके बाद चालक दल ने येलोगेट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पचार के लापता होने के बाद उनकी खोजबीन जारी रही.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []"><strong>शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंटजॉर्ज हॉस्पिटल भेजा गया&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बुधवार (5 फरवरी) को स्थानीय लोगों ने ससून डॉक के पास समुद्र में पचार का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पचार की मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा. शव के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही साफ होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कोलाबा पुलिस स्टेशन ने शव मिलने के मामले के बाद मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे पूरी तरह से मामले की जांच करेंगे ताकि इस घटना के पीछे की वजह पता चल सके और दोषी को सख्त सजा मिल सके.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.toplivenews.in/news/india/up-aaj-ka-mausam-29-january-weather-update-delhi-bihar-rajasthan-weather-forecast-2872673">Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button