Mumbai Indians Win Against Gujarat Titans Latest Points Table Rashid Khan MI Vs GT IPL 2023

IPL 2023 Latest Points Table: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया है. गुजरात टाइटंस को मैच जीतने के लिए 219 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 191 रन बना सकी. बहरहाल, मुंबई इंडियंस की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है. रोहित शर्मा की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नबर पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स चौथे नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, इस हार के बावजूद गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर काबिज है.
गुजरात टाइटंस पर मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?
गुजरात टाइटंस के 12 मैचों में सबसे ज्यादा 16 प्वॉइंट्स हैं. जबकि महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैचों में 15 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, अब मुंबई इंडिंयस के 12 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हो गए हैं. रोहित शर्मा की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स 11 मैचों में 11 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है.
प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां हैं?
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स क्रमशः छठे, सातवें और आठवें नंबर पर काबिज है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के 10-10 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद 10 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर है. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ आखिरी पायदान पर काबिज है. बहरहाल, गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स टॉप-4 में काबिज है.
ये भी पढ़ें-