Most T20I Winning Team Record India Pakistan Race IND Vs AUS 4th T20

Most T20I Winning Team: टी20 क्रिकेट में आज (1 दिसंबर) टीम इंडिया के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है. आज होने वाले मुकाबले में अगर उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिल जाती है तो वह सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने की रेस में पाकिस्तान को पछाड़ देगी. अभी यह दोनों टीमें संयुक्त रूप से पहले पायदान पर मौजूद हैं.
भारत और पाकिस्तान के हिस्से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 135-135 जीतें दर्ज हैं. ऐसे में इस रेस में आगे निकलने के लिए भारत के पास आज अच्छा मौका है. पाकिस्तान ने अब तक 226 टी20 मुकाबले खेलते हुए इतनी जीत दर्ज की है. वहीं, टीम इंडिया ने जीत का यह आंकड़ा महज 212 मुकाबलों में ही हासिल किया है. इन दोनों के बाद न्यूजीलैंड का नंबर आता है, जिसने अब तक 102 टी20 इंटरनेशनल जीते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 95-95 जीत के साथ संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर काबिज हैं.
आज रायपुर में है टीम इंडिया का मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज रायपुर में आमने-सामने होंगी. यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. यहां पर अब तक कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ है. इस मैदान पर इंटरनेशनल लेवल पर सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला गया है, यह मुकाबला भी इसी साल की शुरुआत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में कीवी टीम महज 108 रन पर ढेर हो गई थी. जवाब में भारत ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था. संभव है कि आज के मैच में भी पिच से गेंदबाजों को ही ज्यादा मदद मिले.
सीरीज में अजेय बढ़त लेने उतरेगी टीम इंडिया
पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. भारतीय टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीते थे. हालांकि तीसरे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल के ताबड़तोड़ शतक ने टीम इंडिया से जीत छीन ली थी. आज भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में जीत पक्की करने की होगी. आज का मैच जीतकर वह इस श्रृंखला में अजेय बढ़त लेना चाहेगी.
यह भी पढ़ें…