WhatsApp Will Now Let IOS Users To Convert Gallery Photo To Sticker Here Is The Update

WhatsApp Update: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. वॉट्सऐप में स्टीकर का इस्तेमाल लोग आज खूब करते हैं. किसी तीज-त्यौहार पर लोग लंबे मैसेज के बजाय अब स्टीकर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योकि ये ज्यादा आसान और सरल है. स्टीकर के लिए लोगों को अभी तक थर्ड पार्टी ऐप पर डिपेंड रहना पड़ता था, लेकिन अब वॉट्सऐप आईओएस यूजर्स के लिए एक अपडेट ला रहा है जिसके बाद वे किसी भी फोटो को स्टीकर में बदल सकते हैं. यानी इस नए फीचर से चैटिंग एक्सपीरियंस और मजेदार होने वाला है.
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप आईएस यूजर्स को जल्द एक नया फीचर देगा जिसके जरिए वे गैलरी की फोटो को वॉट्सऐप स्टीकर में बदल सकते हैं. स्टीकर भेजने पर ये अपने आप स्टीकर सेक्शन में सेव हो जाते हैं ताकि बार-बार आपको ये काम न करना पड़े. वेबसाइट के मुताबिक, कुछ IOS यूजर्स को ये फीचर दिखने लगा है जबकि कुछ को आने वाले समय में ये अपडेट मिलेगा. कंपनी ने ये अपडेट वॉट्सऐप के 23.3.77 वर्जन में दिया है. बता दें, IOS 16 में यूजर्स पहले से ही फोटो को सब्जेक्ट से अलग कर पाते थे. अब वे फोटो को स्टीकर के रूप में भी भेज पाएंगे.
मिलेंगे कई और फीचर्स
इस साल वॉट्सऐप यूजर्स को कई नए फीचर देने वाला है. जल्द एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स को स्टेटस को रिपोर्ट, स्टेटस पर वॉइस नोट, टेक्स्ट फोंट में बदलाव आदि कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. साथ ही यूजर्स अपने आप डिलीट होने वाले मैसेज को भी अब सेव कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ‘कैप्ट मैसेज’ नाम से एक फीचर देने वाली है.
News Reels
दुनिया भर में करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर ऐसे में अपडेट ला रही है.
यह भी पढ़ें: AI की मदद से बना ली लिंकडिन पर CEO की फेक प्रोफाइल, 24 घंटे के भीतर आने लगे ऑफर