Most Runs By Indian Batsman In Champions Trophy Final Sourav Ganguly Hardik Pandya IND vs NZ Sports News

Most Runs By Indian Batsman In Champions Trophy Final: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय फैंस की निगाहें रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों पर रहेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाना वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में किस-किस का नाम है? दरअसल, इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली टॉप पर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सौरव गांगुली ने 117 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 69 रनों की पारी खेली थी.
सौरव गांगुली के बाद हार्दिक पांड्या का नंबर-
वहीं, इस फेहरिस्त में हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर काबिज हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली थी. हार्दिक पांड्या ने रन आउट होने से पहले 43 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए थे. हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था. सौरव गांगुली और हार्दिक पांड्या के बाद तीसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं.
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे नाम-
चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी. उस मैच में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शतक बनाया था. इसके अलावा सचिन तेंतदुलकर ने 69 रनों का योगदान दिया था. यह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किसी भारतीय बल्लेबाज का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस फेहरिस्त में विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2013 फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 43 रन बनाए थे. इसके अलावा इस फाइनल में रवींद्र जडेजा ने 33 रनों का योगदान दिया था.
ये भी पढ़ें-