खेल

mohammed shami and sania mirza are getting married know the full truth behing viral image

Mohammed Shami and Sania Mirza: मोहम्मद शमी और सानिया मिर्ज़ा, खेल जगत से जुड़ी भारत की जानी-मानी हस्तियां हैं. अफवाहें फैल रही हैं कि ये दोनों जल्द शादी कर सकते हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन खासतौर पर पाकिस्तानी मीडिया में ये अफवाहें खूब जोर पकड़ रही हैं. एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें मोहम्मद शमी और सानिया मिर्ज़ा शादी का जोड़ा पहने एकसाथ दिख रहे हैं. यहां तक कि कुछ लोग तो ऐसा दावा भी कर रहे हैं कि ये दोनों पहले ही शादी कर चुके हैं.

क्या है सच?

दरअसल ना केवल मोहम्मद शमी और सानिया मिर्ज़ा की वायरल तस्वीर नकली है बल्कि उनकी शादी की अफवाहें भी झूठी हैं. मिर्ज़ा और शमी, दोनों पक्षों की ओर से इस तरह की खबर को कोई स्वीकृति नहीं दी गई है. जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह 2010 में सानिया मिर्ज़ा की असली शादी की है लेकिन किसी ने तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करते हुए शोएब मलिक की जगह मोहम्मद शमी का चेहरा लगा दिया है. 12 जून से लगातार इस तस्वीर को इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है. खासतौर पर सानिया मिर्ज़ा के शोएब मलिक के साथ तलाक के बाद फैंस खबर झूठी होने पर भी टकटकी लगाए बैठे हैं कि शादी की इस खबर पर शमी और सानिया का क्या कहना है.

दोनों तलाकशुदा हैं

मोहम्मद शमी और सानिया मिर्ज़ा का वैवाहिक जीवन करीब-करीब एक जैसा रहा है और उन दोनों का अपने-अपने पार्टनर से तलाक हो चुका है. साल 2018 में भारतीय क्रिकेटर शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. मामला आगे चलकर काफी गंभीर बना, जो अब भी चल रहा है. इस कारण शमी और हसीन जहां अलग रह रहे हैं लेकिन कानूनी तौर पर अभी तक उनका तलाक नहीं हुआ है.

दूसरी ओर सानिया मिर्ज़ा ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी रचाई. इस रिश्ते से उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्ज़ा मलिक है. इसी साल की शुरुआत में भारत की टेनिस स्टार रहीं सानिया ने शोएब मलिक के साथ ‘खुला’ किया था. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो इस्लाम धर्म में महिला को भी तलाक देने का अधिकार देती है. दूसरी ओर शोएब ने 20 जनवरी को पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी रचाई थी.

यह भी पढ़ें:

DAVID JOHNSON DEATH: कौन थे डेविड जॉनसन? सामना करने से थर-थर कांपते थे बल्लेबाज; 150 की रफ्तार से की बॉलिंग



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button