Model Murdered In Los Angeles Body Kept In Fridge Just Like Delhi Shraddha Murder Case

LA Model Maleesa Mooney Body Found in Fridge: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक मॉडल मृत पाई गई. मीडिया की जानकारी के मुताबिक मौत से पहले उसके साथ मारपीट की गई थी. पोस्टमॉर्टम के मुताबिक महिला दो महीने की गर्भवती थी. पुलिस ने बताया है कि महिला का नाम मालेसा मूनी है. मूनी की बहन मॉडल जार्डिन पॉलीन ने स्थानीय समाचार केटीएलए को बताया कि उनकी बहन हमेशा से मां बनने का सपना संजोती थी, मौत से समय वह दो महीने की गर्भवती थी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, टॉक्सिकोलॉजी के नतीजों से पता चला है कि महिला के शरीर से बेंजोइलेकगोनिन (एक कोकीन मेटाबोलाइट) और साथ ही कोकेथिलीन और इथेनॉल का मिश्रण पाया गया. रिपोर्ट में कहा गया, शव परीक्षण के समय शरीर पर ऐसी चोट के निशान मिले हैं, जिनसे जान का खतरा हो.
हाथ बंधे, मुंह बंद, खून से लथपथ शरीर
रिपोर्ट में कहा गया, जिस परिस्थिति में मूनी को पाया गया उससे पता चलता है कि मौत से पहले शारीरिक हिंसा का शिकार हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को मून का शव फ्रिज में खून से लथपथ मिला था. उसका मुंह बंद था, हाथ और पैर बांध दिए गए थे.
इस बात के भी सबूत मिले कि महिला का गला घोंटा गया था. मूनी की बहन ने एक समाचार चैनल से कहा, मैं सोच भी नहीं सकती की मेरी बहन को किस हद से गुजरना पड़ा होगा, मैं इसे सोचकर ही कांप जाती हूं. पुलिस ने बताया कि मूनी के फोन और मैकबुक से जुड़े आईक्लाउड में एक अलर्ट था. जिसका मतलब था कि उसका फोन कोई और इस्तेमाल कर रहा था.
ये भी पढ़ें:
Israel Gaza Attack: ‘इजरायल को तुरंत इस पागलपन को रोकना चाहिए’, युद्ध के बीच भड़के तुर्किए के राष्ट्रपति