Mobile Phone Export In Financial Year 2023 Reached To 90 Thousand Crores Almost Double Than 2021

Mobile Export: एक समय था जब भारत स्मार्टफोन को इंपोर्ट करता था लेकिन आज देश इतना सक्षम हो गया है कि बड़ी संख्या में मोबाइल फोन एक्सपोर्ट किए जाते हैं. पिछले साल भारत ने करीब 90 हजार करोड़ के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए हैं जो 2021 के मुकाबले दोगुना है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि भारत स्मार्टफोन निर्यात के मामले में तेजी से तरक्की कर रहा है और जल्द एक लाख करोड़ का आंकड़ा पार होगा. मोबाइल फोन के एक्सपोर्ट में सैमसंग और एपल की बड़ी भागेदारी रही है.
सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किए गए इस कंपनी के फोन
भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किए जाने वाले मोबाइल फोन की कुल हिस्सेदारी में करीब आधी हिस्सेदारी आईफोन की रही है. इंडस्ट्री बॉडी इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है और अब ये 58 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,85,000 करोड रुपए तक आ गया है जबकि सरकार ने 75,000 करोड रुपए का ही लक्ष्य रखा था. एप्पल के बाद सैमसंग के स्मार्टफोन निर्यात में हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी की है और ये करीब 36,000 करोड़ रुपए के आसपास है.
घरेलू बाजार में चाइनीस कंपनियों का है बोलबाला
भारतीय बाजार में चाइनीज कंपनियों का दबदबा है. विशेषकर शाओमी, ओप्पो, विवो रियल मी जैसी कंपनियों की बाजार में करीब 75 फीसदी की हिस्सेदारी है. भारत सरकार लगातार ये प्रयास कर रही है कि ये कंपनियां न सिर्फ भारत में स्मार्टफोन बेचे बल्कि भारत से मोबाइल फोन को एक्सपोर्ट भी करें. हालांकि इसमें एक परेशानी ये है कि इन कंपनियों के हेड क्वार्टर यानी चीन से ही मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट दूसरे देशों में होता है जबकि भारत में स्थिति कंपनियां मोबाइल फोन को एक्सपोर्ट करने में ज्यादा ध्यान नहीं देती.
भारत में सबसे ज्यादा बिका iPhone 13
पिछले साल तीसरे क्वार्टर में iPhone 13 सबसे ज्यादा बेचे जाने वाला स्मार्टफोन भारत में रहा था. ये पहली बार है जब आईफोन ने ये मुकाम हासिल किया हो. वैसे ज्यादाता चाइनीज स्मार्टफोन ही भारत में बिकते हैं.
News Reels
यह भी पढ़ें: Instagram में आए 2 नए फीचर, क्रिएटर्स और ब्रांड का काम हो जाएगा आसान, कैसे?