खेल

mitchell starc reacts to yashasvi jaiswal commenting bowling too slow during perth test border gavaskar trophy 2024 ind vs aus

Yashasvi Jaiswal Mitchell Starc IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 295 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी. इसी मैच में यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच एक मजेदार वाकया घटित हुआ, जहां जायसवाल को यह कहते देखा गया कि स्टार्क बहुत धीरे गेंदबाजी कर रहे हैं. अब सबकी नजरें एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट पर हैं, जो पिंक-बॉल से खेला जाना है. मगर उससे पूर्व मिचेल स्टार्क का एक बयान वायरल हो गया है.

मिचेल स्टार्क का कहना है कि आजकल वो इन बातों पर अधिक ध्यान नहीं देते कि मैदान पर कौन क्या बॉल रहा है. पर्थ टेस्ट में जिस गेंद पर जायसवाल ने स्टार्क को स्लेज करने का प्रयास किया, उस मौके पर स्टार्क ने 141 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉल फेंकी थी. इसके बावजूद भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने उसे ‘स्लो गेंद’ कहकर संबोधित किया था.

मिचेल स्टार्क ने कहा, “मैंने असल में जायसवाल को ये कहते सुना ही नहीं कि मैं धीमी रफ्तार से गेंद फेंक रहा हूं. मैं आजकल इन बातों पर अधिक ध्यान नहीं देता हूं. मैं पहले शायद ध्यान दे देता था, लेकिन अब मैंने इससे नजरंदाज करना सीख लिया है. उन्होंने एक गेंद पर फ्लिक शॉट खेला और मेरे ख्याल से मैंने एक जैसी ही गेंद फेंकी थी जिसे उन्होंने डिफेंड किया. मैंने कहा अब फ्लिक शॉट कहां हैं और वो हंस दिए.”

ऑस्ट्रेलिया के इस घातक गेंदबाज ने यशस्वी जायसवाल के प्रति सम्मान दिखाया और कहा कि उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में बढ़िया बैटिंग की. स्टार्क का मानना है कि जायसवाल लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं. जायसवाल पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन की शानदार पारी खेल भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: आ गया चैंपियंस ट्रॉफी पर अंतिम फैसला! BCCI के फैसले पर मचने वाला है बवाल?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button